अशोकनगर। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Madhya Pradesh) के माहौल के बीच एक दुर्घटना (Accident) की खबर सामने आई है। अशोकनगर में चुनाव (election in ashoknagar) चिन्ह आवंटित (allotted) करने जा रहे तहसीलदार का वाहन पलट गया।घटना में तहसीलदार समेत तीन कर्मचारी घायल हुए हैं।इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी लोग चुनाव (Election) चिन्ह आवंटित (allotted) करने के लिए राजपुर (Rajpur) जा रहे थे, तभी रास्ते में एक बाइक (Bike) को बचाने के चक्कर में कार पलटी और यह हादसा हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन्हें मिलने एसडीएम सहित अन्य राजस्व अमला भी अस्पताल पहुंचा। हादसे के बाद चुनाव का कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए एसडीएम ने दूसरी टीम को रवाना किया।
इसके साथ ही बता दें कि मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat Election)को लेकर हाल ही में बड़ी खबर भी सामने आई है। अब ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव नहीं होने की बात सामने आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज ने आज ही विधानसभा में यह संकल्प पेश किया है।जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट से लेकर सदन तक सियासी घमासान चल रहा है। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को रोकने का आरोप लगा रहे हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परसों ही सदन में कहा था कि सरकार ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी, लेकिन पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved