अब तक 3497 अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किये नाम निर्देशन-पत्र
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 (Three Tier Panchayat Election 2021-22) के तहत प्रथम और द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को 2028 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 1072 पुरुष, 954 महिला और 2 अन्य अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 3497 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये हैं, जिनमें से 1880 पुरुष और 1615 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य के लिये 60, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 139, सरपंच पद के लिये 1452 और पंच पद के लिये 377 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है।
उन्होंने बताया कि अभी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 84, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 235, सरपंच पद के लिये 2508 और पंच पद के लिये 670 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
बता दें कि प्रथम और द्वितीय चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र 20 दिसम्बर तक भरे जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्बर को होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी और द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।
प्रथम चरण में 85 विकासखण्ड की 6,285 ग्राम पंचायत और द्वितीय चरण में 110 विकासखण्ड की 8015 ग्राम पंचायतों के लिये नाम निर्देशन-पत्र लिये जा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved