• img-fluid

    MP: रतलाम के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लहराया पाकिस्तानी झंडा, नोटिस बोर्ड पर लगा उल्टा तिरंगा

  • August 22, 2024

    रतलाम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam district) में छात्र संगठन ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने एक निजी स्कूल (Private schools) पर मासूम बच्चों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों (Anti-national activities) में शामिल करने के आरोप लगाए हैं। यह आरोप सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर लगाए गए है। वीडियो में प्राइमरी स्कूल के बच्चे 15 अगस्त पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करते दिख रहे हैं और उनमें से एक बच्ची के हाथ में पाकिस्तान का झंडा (Pakistan flag) लहराता नजर आ रहा है। साथ ही इसी वीडियो में स्कूल के एक नोटिस बोर्ड (notice board) पर उल्टा तिरंगा (Inverted tricolor) भी लगा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि ABVP ने सिर्फ पाकिस्तानी झंडे को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।


    यह मामला रतलाम के प्राइमरी स्कूल ‘द टाइम’ किड्स प्री-स्कूल (The Time’ Kids Pre-School) का है, जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में एक नाटक की प्रस्तुति के दौरान एक बच्ची अपने हाथों में भारत और पाकिस्तान का झंडा लेकर उसे लहराती दिख रही है। ABVP ने इसी वीडियो को राष्ट्र विरोधी बताया और इसे लेकर बवाल कर दिया।

    इस कार्यक्रम का वीडियो स्कूल के इंस्टाग्राम पेज पर 16 अगस्त को शेयर किया गया था। इसमें बच्चे मंच पर अलग-अलग वेशभूषा में प्रस्तुति देते नजर आ रहे हैं। सभी बच्चे तिरंगा लहराते नजर आ रहे हैं। इनमें से एक बच्ची के हाथ में भारत के साथ-साथ पाकिस्तान का झंडा भी दिख रहा है और बैकग्राउंड में देशभक्ति गीत बज रहा है।

    नारेबाजी से नाराज कलेक्टर बिना बात किए निकले
    सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को ABVP कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे और आधे घंटे तक कलेक्टर राजेश बाथम का इंतजार करते रहे। इस दौरान परिषद की प्रांत सहमंत्री रागिनी यादव बेसुध होकर गिर पड़ीं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

    जिसके बाद ABVP कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। नारेबाजी होते देख कलेक्टर चुपचाप कार्यकर्ताओं से बिना बात किए बिना चले गए। इससे नाराज कार्यकर्ता बरसते पानी में महू-नीमच फोरलेन पर बैठ गए। मामला बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे। कार्यकर्ता कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। कुछ देर बाद अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई और एएसपी राकेश खाका भी पहुंचे। अफसरों ने दो दिन में स्कूल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

    बाल कल्याण समिति ने जांच के लिए कहा
    इस मामले में बाल कल्याण समिति को चाइल्ड लाइन से शिकायत मिलने के बाद समिति ने डीईओ को नोटिस जारी कर जांच करने को कहा है। बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को चाइल्ड लाइन को गोपनीय रूप से शिकायत की गई थी, उसी शिकायत के आधार पर चाइल्ड लाइन ने प्रतिवेदन बनाकर बाल कल्याण समिति को भेजा। बाल कल्याण समिति ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर स्कूल की जांच के निर्देश दिए।

    ABVP ने लगाए गंभीर आरोप
    इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि निजी स्कूल द टाइम किड्स स्कूल में 15 अगस्त के दिन 3 से 4 साल की बच्ची के हाथ में पाकिस्तान का झंडा देकर राष्ट्र विरोधी कार्यक्रम आयोजित कराया गया। संगठन ने कहा, देश भर में 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, लेकिन इसी दिन बच्ची के मन में राष्ट्र के प्रति जहर भरा जा रहा है। पाकिस्तान का झंडा छोटी बच्ची के हाथ में किसने दिया, इसमें स्कूल का क्या प्रयोजन है, इस बारे में जांच होनी चाहिए।

    स्कूल ने किया आरोपों का खंडन, कहा- बच्ची के हाथ में तिरंगा भी था
    उधर द टाइम किड्स स्कूल के अधिकारी ने इन सब आरोपों को गलत बताया है। प्री-स्कूल के डायरेक्टर दीपक पंत ने‎ बताया आजादी की कहानी का मंचन किया गया था। ‎इसमें भारत-पाकिस्तान के विभाजन‎ का दृश्य बताया गया था। इस दौरान बच्ची के हाथों में ‎भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के झंडे थे। स्कूल को बदनाम करने के लिए किसी ने उसी दृश्य को जानबूझकर ‎वायरल कर दिया। हमारे पास ‎स्क्रिप्ट है। आजादी की कहानी‎ बच्चों को बताने के लिए नाटक‎ किया गया था। इस दृश्य के कारण अगर किसी की भावना आहत हुई है, तो हम इसके लिए खेद जताते हैं।

    Share:

    पोलैंड में बोले PM मोदी - ‘‘यह युद्ध का युग नहीं, किसी भी संघर्ष को बातचीत से करना चाहिए हल

    Thu Aug 22 , 2024
    वारसॉ। यूक्रेन की यात्रा (Ukraine visit) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि भारत (India) अशांत क्षेत्र (Disturbed area) में शांति का समर्थन करता है और उन्होंने दोहराया कि ‘‘यह युद्ध का युग नहीं है’’ और किसी भी संघर्ष को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved