• img-fluid

    मप्रः अनाथ बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ा जाए: मुख्यमंत्री

  • December 09, 2021

    – राज्य,जिला, ब्लॉक,ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि अनाथ बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना में जोड़ा जाये। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को मंत्रालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी दिवस का आयोजन किया जाए।


    मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित करने के मापदंड तय कर लिये जायें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के ऊपर की लाड़ली लक्ष्मी को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाये।

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बालिकाओं के शासकीय-अशासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम में प्रवेश पर पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बालिका कॉलेज में प्रवेश लेगी तो उसे 25 हजार रूपये दिये जायेंगे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP ने टीकाकरण में फिर बनाया रिकार्ड, एक दिन में लगे 12.58 लाख से अधिक डोज

    Thu Dec 9 , 2021
    मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- टीकाकरण महाअभियान में जनभागीदारी ने फिर दिया नया मुकाम भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत पात्र नागरिकों को वैक्सीनेट करने के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से बुधवार को टीकाकरण महाअभियान (vaccination campaign) संचालित किया गया। इसके तहत सुबह 9 से रात 9 बजे तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved