• img-fluid

    मप्रः रामनवमी पर पांच लाख दीपों से जगमगा उठा ओरछा, मनाया गौरव दिवस

  • April 11, 2022

    – धार्मिक नगरी ओरछा में मना ऐतिहासिक राम जन्मोत्सव, मुख्यमंत्री ने भी किए दीप प्रज्वलित

    भोपाल। भगवान श्री रामराजा (Lord Shri Ramraja) की धार्मिक नगरी ओरछा (religious city orchha) रविवार को पूरी तरह राममय हो गई। रामनवमी पर श्रीराम जन्मोत्सव को भव्यता और पूरे धार्मिक रीति-रिवाजों एवं परंपराओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की उपस्थिति में मनाया गया। रामनवमी पर ओरछा का गौरव दिवस भी मनाया गया।

    मुख्यमंत्री चौहान ने शाम को ओरछा स्थित ऐतिहासिक श्री रामराजा मंदिर में राम भक्तों और श्रद्धालुओं के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीराम जन्मोत्सव को पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया। भगवान श्री राम के आदर्श स्वरूप और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के अनुरूप राम जन्मोत्सव में दूर-दूर से आये श्रद्धालु पूरी गरिमा और विश्वास के साथ शामिल हुए। मुख्यमंत्री द्वारा श्री राजाराम मंदिर में राम जन्मोत्सव का पहला दीपक प्रस्तुत करने के साथ ही कंचना घाट और अन्य क्षेत्रों में एक साथ पांच मिनट में 5 लाख दीप प्रज्वलित हो उठे और आतिशबाजी के साथ ही पूरे ओरछा में दीपोत्सव का अद्भुत नजारा देखने को मिला।


    ओरछा में मने भव्य एवं ऐतिहासिक दीपोत्सव के लिए मंदिर प्रबंधन ने 5 लाख दीपक जलाने के लिए 2200 पेटियों में झांसी से मिट्टी के विशेष दीपक मंगवाए थे। दस हजार दीपक बेतवा नदी में प्रज्ज्वलित कर प्रवाहित करने के लिए अलग से मंगवाए गए थे। पांच लाख दीप जलाने के लिए 8800 लीटर तेल का उपयोग किया गया। इस पूरे आयोजन में श्री रामराजा मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यवस्था की गई। श्री रामराजा मंदिर प्रांगण, बेतवा नदी के अलावा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में 5 स्थानों के लिए दीपोत्सव के काम आने वाली सभी सामग्री का इंतजाम पहले से कर दिया गया था।

    राम भक्तों द्वारा दीपोत्सव का यह अद्भुत नजारा देखने के लिए नगर के 5 प्रमुख स्थानों पर एलसीडी से लाइव प्रसारण भी किया गया। इस मौके पर नगर के चार स्थानों पर शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया। धार्मिक नगरी ओरछा में पहली बार मनाए गए दीपोत्सव को लेकर शहरवासियों तथा दूर-दूर से आए बड़ी संख्या में रामभक्त और अन्य श्रद्धालुओं में भारी उत्साह था।

    मुख्यमंत्री ने किया श्री राम दीर्घा का लोकार्पण
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ रविवार शाम को ओरछा गौरव दिवस व रामनवमी पर श्री रामराजा मंदिर में राम दीर्घा का लोकार्पण किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, निवाड़ी जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक अनिल जैन, शिशुपाल यादव सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री ने सपत्नीक श्री रामराजा सरकार के दर्शन कर आरती की
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री रामराजा मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर ओरछा में 5 लाख दीप प्रज्ज्वलन की शुरुआत की। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान के साथ मंदिर में श्री रामराजा सरकार के दर्शन कर पूजा-अर्चना और आरती की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की।

    मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ओरछा के रामराजा मंदिर की आकर्षक एवं भव्य साज-सज्जा की गई। मुख्यमंत्री के दीप प्रज्ज्वलन की शुरुआत के बाद मंदिर परिसर में विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किए गए। देर शाम ओरछा पांच लाखों दीपों से जगमग हो उठा।

    श्री राजाराम मंदिर प्रांगण में 12 क्विंटल बूंदी के लड्डू एवं पंजीरी का वितरण भी किया गया। राम नवमी पर राम जन्मोत्सव पर्व को देखने बुंदेलखंड के साथ देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में एकत्र हुए और भगवान राम के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया। आज संपूर्ण रामराजा नगरी ओरछा में 1 घंटे तक आकर्षक एवं भव्य आतिशबाजी भी की गई। मंदिर के चारों तरफ जगह-जगह धार्मिक भजनों का प्रसारण एवं धार्मिक आयोजन भी हो रहे थे।

    ओरछा के श्री रामराजा मंदिर को मिले भव्य और दिव्य स्वरूपः शिवराज
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार शाम को रामनवमी के पावन पर्व पर ओरछा के बेतवा रिट्रीट होटल में श्री रामराजा मंदिर के पूर्णोद्धार को लेकर तैयार की गई विकास योजना (मास्टर प्लान) का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंदिर का स्वरूप भव्य और दिव्य होना चाहिये।

    उन्होंने कहा कि विकास प्लान को अंतिम रूप देने के पहले स्थानीय लोगों से चर्चा भी की जाए। श्री रामराजा मंदिर परिसर में जिन लोगों का रोजगार (दुकानें) है, उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाए। भविष्य में सभी दुकान एक स्वरूप में बनें। भगवान श्री रामराजा सरकार को वैवाहिक निमंत्रण देने आने वालों के लिए सुविधा दी जाए। फूलबाग को और अधिक आकर्षक बनाया जाए। तहसील कार्यालय को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए।

    निरीक्षण के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार, मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, विधायक अनिल जैन, शिशुपाल यादव, पूर्व सांसद डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। विकास योजना का प्रेजेंटेशन कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने किया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    ओरछा में रामराजा ही हैं सरकार, सीएम शिवराज ने घोषित की पवित्र नगरी

    Mon Apr 11 , 2022
    – ओरछा के गौरव दिवस, विकास पर्व पर मुख्यमंत्री ने रामलला के प्रकटोत्सव पर दी अनूठी सौगात भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि ओरछा (orchha) में किसी और की नहीं, केवल रामराजा की सरकार (Only Ramaraja’s government) है। रामनवमी के पवित्र अवसर पर रामराजा सरकार और माँ दुर्गा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved