• img-fluid

    MP: दूसरे गांव तक पैदल जाना पड़ता था मंदिर, इसीलिए वहां से मूर्ति ही उखाड़ लाया शख्स

  • September 01, 2024

    बैतूल। बैतूल (Betul) से अनोखा मामाला सामने आया है। यहां एक शख्स (Man) ने मंदिर (Temple) से इसलिए मूर्ति उखाड़ी क्योंकि उसे दूसरे गांव (Village) में पूजा (Worship) करने के लिए जाना होता था। हालांकि, उसके इस कृत्य के लिए उसे एक अनोखी सजा दी गई। दरअसल गांव में नाग देवता (Serpent Deity) का एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें सैंडस्टोन से बनी नागदेवता की प्रतिमा स्थापित है। शुक्रवार की रात पड़ोसी गांव के निवासी, कमलेश धोटे ने उस प्रतिमा को उखाड़कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की।


    जब लोगों ने उससे इसका कारण पूछा, तो उसने बताया कि वह प्रतिमा को अपने गांव में स्थापित करना चाहता है ताकि उसे रोज़ दर्शन करने के लिए दूसरे गांव न जाना पड़े। कमलेश ने मूर्ति को गांव ले जाने के बजाय रास्ते में ही छोड़ दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाग देवता की प्रतिमा देखी, तो गांव में असंतोष फैल गया। पुलिस को बुलाया गया और कमलेश को हिरासत में ले लिया, साथ ही ग्रामीणों से शिकायत दर्ज कराने को कहा।

    हालांकि, ग्रामीणों ने कमलेश को माफी मांगने का एक अवसर दिया। उन्होंने शर्त रखी कि अगर वह मूर्ति को अपने कंधे पर रखकर वापस मंदिर तक पहुंचाए और रविवार को अपने खर्चे पर प्रतिमा की पुनः प्राण प्रतिष्ठा कराए, तो उसे पुलिस के हवाले नहीं किया जाएगा। कमलेश ने ग्रामीणों की बात मानी और प्रतिमा को कंधे पर रखकर वापस मंदिर तक पहुंचाया। इसके बाद, ग्रामीणों ने उसकी पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई। बताया जा रहा है कि कमलेश नशे का आदी है, इसलिए ग्रामीणों ने उसके प्रति कड़ी सजा नहीं दी।

    Share:

    मुंबई: MVA का जूते मारो आंदोलन, उद्धव ठाकरे बोले- PM किस बात की मांग रहे माफी

    Sun Sep 1 , 2024
    मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा गिरने के विरोध में मुंबई (Mumbai) में महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) का विरोध प्रदर्शन जारी है. एमवीए ने हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकाला है. इस प्रोटेस्ट में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, महाराष्ट्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved