img-fluid

MP: एक बार फिर मानवता को किया शर्मसार, परिजनों ने दो युवतियों को बेहरमी से पीटा

July 04, 2021


धार। 2 दिन पहले ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur Viral Video) जिले से महिला को पेड़ से लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया था। मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक वीडियो धार जिले (Dhar Viral Video) से भी वायरल होने लगा। यहां दो युवतियों को उसी के चचेरे भाइयों ने जरा सी गलती पर खौफनाक सजा दे डाली। उन्हें लाठी-डंडों और चप्पलों से बेरहमी से पीटा गया।

चचेरे भाइयों ने ही पीटा
मामला जिले के टांडा थाना क्षेत्र में आने वाले पीपलवा गांव से सामने आया। बताया गया है कि युवतियों को चचेरे भाई और रिश्तेदार पीटते रहे, लोग घटना का Video बनाते रहे। लेकिन किसी ने भी उन्हें इस बर्बरता से नहीं बचाया। युवतियां चिल्लाती रहीं, जान बचाने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा।

Video हो रहा वायरल
युवतियों से मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। युवतियों को उनके भाइयों के साथ ही महिलाओं ने भी उन्हें लाठी, पत्थर, लात और घूंसों से पीटा। पूरी घटना का वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है।



पूछताछ के बाद शुरू किया पीटना
दोनों युवतियां चचेरी बहन बताई गईं, दोनों का रिश्ता अलीराजपुर (Alirajpur) के जोबट में तय हुआ। लड़कियों ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें गांव की स्कूल के पास रोका। उन्हें पूछा गया, मामा परिवार के दो लड़कों से फोन पर बातचीत क्यों करती हो? इतना पूछते ही लड़कियों पर जमकर डंडे बरसाए गए। महज फोन पर बात करने की बात को लेकर युवतियों को जमकर पीटा गया। दोनों लड़कियां डरी हुई हैं और शिकायत भी दर्ज नहीं करवा रही थीं।

युवतियों ने बताई आपबीती
टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि Video Viral होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और मौके का मुआयना किया। युवतियों को थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ करने पर युवतियों ने आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि उनके साथ परिजनों ने ही मारपीट की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर परिवार के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।

Share:

करनी भुगत रहा चीन, पाक के अलावा कोई देश नहीं खरीद रहा ड्रैगन के हथियार

Sun Jul 4 , 2021
नई दिल्ली। चीन की सुपर पावर बनने की महत्वकांक्षा हमेशा रही है। चीन के आक्रामक रवैये पर हमेशा से पश्चिमी देशों की नजर रही है, खासतौर पर कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद। इसके बाद से ही कई देशों ने चीन से हथियार और अन्य सैन्य सामग्रियों का आयात कम करना शुरू कर दिया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved