• img-fluid

    MP: शादी का झांसा देकर इंजीनियर ने नर्स के साथ की हैवानियत

  • October 27, 2022

    दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh district of Madhya Pradesh) के देहात थाना के मुड़िया पालर गांव निवासी सिविल इंजीनियर अनिल कुर्मी (civil engineer anil kurmi) ने भोपाल में एक निजी अस्पताल में पदस्थ नर्स को शादी का झांसा देकर सात साल तक दुष्कर्म किया। इसके बाद वह अपने गांव आ गया। आरोपी की दूसरी शादी की भनक प्रेमिका नर्स को लगी तो वह युवक के गांव पहुंची। जहां आरोपी ने पहचानने से इंकार करते हुए परिवार के साथ मिलकर युवती पर डंडों व कुल्हाड़ी (baton and ax) से हमला कर दिया। हमले में नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

    देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया पालर गांव (Village Mudiya Palar Village) निवासी अनिल कुर्मी भोपाल में एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर है। सात साल पहले उसने एक निजी अस्पताल (private hospital) की नर्स से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए।

    युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया की मार्च 2018 को उसे पता चला कि उसने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है, उसने युवक को फोन लगाया, लेकिन उसने फोन बंद कर लिया। जिसके बाद मैंने भोपाल के टीटी नगर पुलिस थाना में अनिल कुर्मी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होते ही वह वापस आया और माफी मांगते हुए शादी करने की बात कही, जिससे उसने राजीनामा कर लिया राजीनामा होते ही उसकी जमानत हो गई, लेकिन वह फिर अपने गांव आ गया और फोन उठाना बंद कर दिया और तीन साल पहले 2019 में वह फिर मेरे पास पहुंचा और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने दबाव बनाया और कहा कि अब तुमने मेरे साथ राजीनामा कर लिया है अब मेरा कुछ नहीं होगा। आरोपी युवक लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा और फिर उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया।


    युवती ने बताया दो दिन पूर्व वह युवक के गांव आई तो अनिल के माता-पिता ने मुझे गालियां देकर भगा दिया। वह घर के बाहर ही बैठ गई। रात करीब 12 बजे अनिल कुर्मी, उसके माता-पिता एवं पत्नी लाठी व कुल्हाड़ी लेकर आए और मुझ पर हमला कर दिया। सिर में कुल्हाड़ी लगने से मैं बेहोश हो गई। करीब एक घंटे बाद होश आया तो मैंने डायल 100 को फोन लगाया और रात एक बजे पुलिस मुझे थाना लेकर आई।

    पीड़िता ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए रात में बार-बार धमकी देने की बात कही है। ताकि मैं रिपोर्ट दर्ज न करूं और मेरा इलाज भी नहीं कराया बुधवार दोपहर तक पुलिस ने जबरदस्ती थाने में ही बैठाए रखा, इसके बाद मैंने एसपी को फोन लगाकर कहा कि यदि मेरी शिकायत नहीं लिखी गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। एसपी के निर्देश के बाद दोपहर में पुलिस ने मेरी शिकायत दर्ज की और मुझे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया । इस तरह 12 घंटे तक पुलिस मुझे थाने में ही बैठाए रही।

    देहात थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया की पीड़िता एवं आरोपी भोपाल में लंबे समय तक लिव इन रिलेशन में रहे। इस बीच एक बार पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ भोपाल में मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद में उसने राजीनामा कर लिया। अब युवक के घर आकर उसके साथ रहने की बात कह रही है। पुलिस द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट पर अनिल कुर्मी, लीलाधर कुर्मी, हीराबाई व ज्योति के खिलाफ धारा 323, 324, 294, 506, 34 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    J&K: रेलवे स्टेशन के पास मिला संदिग्ध बैग, कई डेटोनेटर और आईडी बरामद

    Thu Oct 27 , 2022
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर (Jammu city of Jammu-Kashmir) में रेलवे स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड के पास से एक संदिग्ध बैग मिला है। बताया जा रहा है कि बैग में कई डेटोनेटर और आईडी बरामद (Detonator and ID recovered) किए गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर हैं। बम निरोधक (deterrent) दस्ते को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved