img-fluid

MP : राजधानी भोपाल में मंत्रियों और आईएएस अधिकारियों के बंगलों के नजदीक मजार बनाकर कब्जा, हिंदू संगठन बोला- ये ‘लैंड जिहाद’

  • April 18, 2025

    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के अति विशिष्ट (VVIP) इलाके 1250 क्वार्टर में एक सरकारी मकान के आंगन में बनी मजार (Mazar) ने विवाद खड़ा कर दिया है. हिंदू संगठनों (Hindu organization) ने इसे ‘लैंड जिहाद’ (‘Land Jihad’) करार देते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. यह इलाका मंत्रियों, IAS अधिकारियों और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री समेत एक दर्जन से अधिक मंत्रियों के सरकारी आवासों से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

    संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने दावा किया कि यह मजार हाल ही में बनाई गई है और इसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “प्रशासन को इसकी जांच कर इसे हटाना चाहिए, वरना हम आंदोलन करेंगे.”


    वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मजार कई वर्षों से मौजूद है. आसपास रहने वाले कुछ निवासियों ने बताया कि यह मजार पुरानी है और इसे एक मुस्लिम परिवार ने बनाया था, जो इस सरकारी मकान में रहता है. देखें Video:-

    90% सरकारी मकान, फिर भी सिस्टम की चुप्पी
    1250 क्वार्टर इलाके में करीब 90% मकान सरकारी हैं, जहां क्लास वन अधिकारी से लेकर बाबू स्तर के कर्मचारी रहते हैं. ऐसे में एक सरकारी मकान के आंगन में मजार का होना सवाल खड़े करता है.

    हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन को शिकायत सौंपी है, जिसमें पूछा गया है कि सरकारी जमीन पर यह मजार कैसे बनी? यदि यह पुरानी है, तो इसके आसपास सरकारी इमारतें कैसे बन गईं? और यदि नई है, तो प्रशासन ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की?

    हिंदू संगठनों के मुताबिक, यह मजार हाल में बनाई गई है, जबकि स्थानीय लोगों का दावा है कि यह वर्षों पुरानी है. इस विवाद को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन को जांच कर यह स्पष्ट करना होगा कि मजार कब और कैसे बनी. साथ ही, यह भी सवाल उठ रहा है कि सरकारी मकान में इस तरह का निर्माण होने के बावजूद प्रशासन और अधिकारियों ने पहले कोई आपत्ति क्यों नहीं जताई?

    Share:

    पंजाब में 14 धमाकों का मास्टरमाइंड आतंकी हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्ली/वॉशिंगटन. अमेरिका (America)में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया है। एफबीआई  (FBI) और अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने उसे अपने शिकंजे में ले लिया है। वह पिछले छह महीनों में पंजाब में 14 आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है। आतंकी भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved