बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: OBC छात्रों की बल्ले-बल्ले, आदिवासी स्टूडेंट्स के बराबर मिलेगी स्कॉलरशिप

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ओबीसी छात्रों (OBC Student) के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें भी आदिवासी (tribal) छात्रों के बराबर स्कॉलरशिप (Scholarship) मिलेगी. हालांकि, ये स्कॉलरशिप उन छात्रों को मिलेगी जो दिल्ली जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं. इन छात्रों को सरकार हर महीने दस हजार रुपये (Ten thousand rupees) देगी. इसके साथ ही जो सुविधाएं जनजातीय और अनुसूचित जातियों के हॉस्टल को मिलती हैं, वही सुविधाएं ओबीसी हॉस्टल में भी मिलेंगी. इसकी घोषमा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने की थी. अब इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है. यह प्रस्ताव वित्त विभाग (finance department) के पास भी पहुंच गया है. आने वाले विधानसभा सत्र में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.


गौरतलब है कि अभी ओबीसी छात्रों को सरकार 1550 रुपये हर महीने दे रही है. लेकिन, अब अगर वे आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली जाएंगे तो उन्हें आदिवासी छात्रों की तरह दस हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी. इतना ही नहीं प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा, जब ओबीसी छात्रों को अन्य खर्चों के लिए भी सरकार हर महीने आर्थिक मदद देगी. दूसरी ओर, प्रदेश सरकार अभी तक 6 हजार युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दे रही है. इन युवाओं की संख्या बढ़ाकर 20 हजार की जा सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार कई नए प्रस्तावों पर चर्चा कर रही है, जिससे युवाओं को बेहतर मदद, रोजगार मिले और उनकी जीवन स्तर सुधरे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21 जून को मंत्रालय में समीक्षा बैठकें करेंगे. वे उच्च शिक्षा विभाग में शुरू होने जा रहे नए सिलेबस, प्रदेश में नई यूनिवर्सिटी खोलने के लिए संस्थाओं को प्रोत्साहन देने, गौ वंश रक्षा वर्ष 2024 और मुख्यमंत्री सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित कार्य, भगवान श्री रामवन पथ गमन न्यास विभाग, भगवान श्री राम-श्री कृष्ण से जुड़े स्थलों के विकास की समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद वे सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे.

Share:

Next Post

अफसरों की कमी के चलते174 मामलों की जांच अटकी

Fri Jun 21 , 2024
76 मामले गंभीर, जांच में देरी से कार्य हो रहे प्रभावित इंदौर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (Economic Offences Investigation Bureau) में पिछले एक साल से अधिकारियों (officers) की कमी (shortage ) के चलते कई गंभीर मामले लंबित पड़े हैं। उनमें कई ऐसे मामले हैं जो अधूरे हैं और उनकी जांच पूरी नहीं हो पाई है। […]