img-fluid

MP: सरकार के आश्वासन के बाद खत्म हुई नर्सिंग हड़ताल, कई मांगों पर बनी सहमति

July 16, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्सिंग हड़ताल (nursing strike) को राज्य सरकार (state government) के अवैध घोषित करने के बाद स्टाफ काम पर लौट आए। रविवार सुबह नर्सिंग स्टाफ पदाधिकारियों (nursing staff officers) ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Chowdhary) और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) से मुलाकात की। इसमें कई मांगों पर सहमति बनी है और सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ परिणाममूलक चर्चा हुई।


बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि राज्य वेतन आयोग से सम्बंधित मांगों को लेकर अनुशंसा की जाएगी। इसके अलावा नियम परिवर्तन से संबंधित मांगों को लेकर उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। मध्य प्रदेश नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात हुई। उन्होंने हमारी मांगों को मानने का आश्वासन दिया। बता दें शनिवार को सरकार ने नर्सिंग हड़ताल को अवैध घोषित करने का आदेश दिया था। यह आदेश जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने के बाद किया था। नर्सिंग एसोसिएन ग्रेड-पे बढ़ोतरी समेत 10 मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर था।

Share:

MP: कांग्रेस निकालेगी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा, सीधी से होगी शुरू

Sun Jul 16 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) है। इससे पहले प्रदेश की सत्ता बिगाड़ने और बनाने में अहम आदिवासी वोटरों (tribal voters) को साधने के लिए कांग्रेस स्वाभिमान यात्रा (Swabhiman Yatra) निकालने जा रही है। इसकी शुरुआत सीधी जिले से होगी। 19 जुलाई को प्रारंभ होने वाली यात्रा का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved