शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन (Nursing Officers Association) अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है। नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है कि शनिवार को तो हमने केवल एक घंटे काम बंद किया है, अगर हमारी मांगें 10 जुलाई तक नहीं मानी गईं तो हम लोग अनिश्चितकालीन काम बंद (indefinite lay off) कर आंदोलन पर चले जाएंगे।
एसोशिएसन जिला अध्यक्ष मैरीना दास ने बताया कि शनिवार के विरोध प्रदर्शन में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर शामिल रहे। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि संभाग भर में पांच हजार नर्सिंग ऑफिसर 10 जुलाई से काम बंद कर हड़ताल करेंगे। यह आंदोलन पूरे प्रदेश में हो रहा है। प्रदेश के हर जिलों में नर्सिंग ऑफिसर 10 जुलाई से काम बंद कर आंदोलन करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved