• img-fluid

    MP: 3 साल से एक ही कक्षा में पढ़ाई कर रहे नर्सिंग कॉलेज के बच्चे, जानिए वजह

  • December 05, 2022

    उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के नर्सिंग कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सोमवार दोपहर जिला कलेक्टर कार्यालय (District Collector Office) का अचानक घेराव कर दिया और नारेबाजी करने लगे. मामला पता चला है कि बच्चे नर्सिंग महाविद्यालयों (nursing colleges) के हैं जो जबलपुर (Jabalpur) में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (University of Medical Sciences) से एफिलिएटेड हैं. सभी बच्चे 3 साल से एक ही कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं.

    घेराव की सूचना मिलते ही एडीएम संतोष टैगोर बच्चों के पास पहुंचे और पूरे मामले पर बात की. बच्चों ने बताया कि वो नर्सिंग महाविद्यालयों के हैं, जो जबलपुर में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड हैं. हालात ये हैं कि बच्चे 3 साल से एक ही कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. कारण है कि 3 साल से प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है. बच्चों की बात को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति खंडेलवाल से बात की. इस पर कुलपति ने एडीएम को बच्चों की पात्रता अनुसार जल्द परीक्षा करवाने का आश्वासन दिया. हालांकि बच्चों का कहना है कि अगर परीक्षा जल्द अगर नहीं होती है तो जबलपुर यूनिवर्सिटी के बाहर अब उग्र आंदोलन किया जाएगा.


    दरअसल जबलपुर में स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड प्रदेश में कई सारे कॉलेज हैं और उसमें अध्यनरत साल 2020-2021 में एडमिशन लेने वाले 5000 से अधिक बच्चे हैं. उज्जैन में ही 700 से ज्यादा छात्र छात्रा हैं, जिनका कहना है कि ‘हम 3 साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. हर साल कॉलेज प्रिंसिपल को बोलते हैं. वे कहते हैं, करवाते है, करवाते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमे नर्सिंग कोर्स 7 से 8 साल का पढ़ना पड़ेगा. हमारा भविष्य खतरे में है. हमारी मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है. 3 साल हो गए पहसे सत्र की परीक्षा नहीं हुई, कैसे हम आगे का सोचेंगे’.

    एडीएम संतोष टैगोर ने कहा कि ‘मेरी जबलपुर में यूनिवर्सिटी के कुलपति खंडेलवाल जी से बात हुई है. उनका कहना है कि पात्रता अनुसार जल्द ही बच्चों की परीक्षा करवाई जाएगी. बच्चों की जो भी परेशानी है, वो नाम नंबर कॉलेज का नाम, प्रिंसिपल का नाम, बच्चों को कहा है कि वो ये सभी जानकारी लिखकर हमें कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध करवाएं. हम इसे आगे पहुंचाएंगे और जल्द ही परीक्षा करवाई जाएगी. उज्जैन में जबलपुर के आयुर्विज्ञान विश्वविधालय से एफिलिएटेड पाटीदार नर्सिंग कॉलेज, एसएस नर्सिंग कॉलेज, प्रशांति ग्लोबस नर्सिंग कॉलेज, महाकाल नर्सिंग कॉलेज, देशमुख नर्सिंग व अन्य कॉलेज संचालित है.

    Share:

    नौकरी-कारोबार के मोर्चे पर साल 2023 इन 5 राशियों के लिए अच्छा रहेगा

    Mon Dec 5 , 2022
    नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के राजा सूर्य, बुध व बृहस्पति (Mercury and Jupiter) को नौकरी और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. इन तीनों ग्रहों की विशेष स्थिति (special position of planets) कार्यस्थल पर पदोन्नति, सरकारी नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनाती है. साल 2023 में सूर्य, बुध और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved