img-fluid

MP: सरकारी नौकरियों में अब महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी रिजर्वेशन

November 06, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने महिलाओं (Women) को सरकारी नौकरियों (Government jobs) में अब 35 फीसदी आरक्षण (35 percent Reservation) देने की घोषणा की है. एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार को राजधानी भोपाल में आयोजित हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को बढ़ाकर 35 फीसदी करने का फैसला लिया है।


मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एमपी में शासकीय सेवा में जो भी भर्ती होगी उसमें महिलाओं को अब 35 फीसदी रिजर्वेशन होगा। इससे पहले राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण था, जिसे बाद में 33 फीसदी किया गया और अब इसे बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया गया है. यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

मेडिकल कॉलेजों में भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर की आयु सीमा बढ़ी
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में नए-नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उनमें भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की आयु सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती आयु की सीमा अभी 40 साल थी. उससे बढ़ाकर 50 साल की गई है, इससे नियुक्ति में आसानी होगी।

वहीं एमपी पैरामेडिकल काउंसिल नियम अभी लागू रहेंगे. केंद्र के नियम नहीं आए हैं. इसलिए एमपी पैरामेडिकल काउंसिल के रूल्स लागू किए गए हैं, जिससे 2023-24, और 2024-25 के एडमिशन और परीक्षाएं हो सकें।

मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसलों में किसानों की सुविधा के लिए कैबिनेट द्वारा प्रदेश में आज 254 नगद नए उर्वरक केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गई है. इससे डिफाल्टर किसानों को भी राहत मिलेगी।

Share:

अवैध निर्माण के मामले में केजरीवाल के बगले की होगी जांच, BJP की शिकायत पर CVC ने मांगी रिपोर्ट

Wed Nov 6 , 2024
नई दिल्‍ली । केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission)ने फ्लैगस्टाफ रोड (Flagstaff Road)स्थित मुख्यमंत्री के बंगले (Chief Minister’s Bungalows)के पुनर्निर्माण में कथित अनियमितताओं(Alleged irregularities in reconstruction) पर सीपीडब्ल्यूडी(CPWD) से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। यह दावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को किया। फ्लैगस्टाफ रोड स्थित इस बंगले में ही अरविंद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved