• img-fluid

    MP : अब टोल वसूली के लिए नई एजेंसी तय करेगा एमपीआरडीसी

  • September 15, 2021

    • 7 महीने पहले महू घाटाबल्लोद मार्ग को एमपीआरडीसी ने किया था अधिग्रहित
    • रिपेयरिंग में बारिश बन रही अड़चन , पूरे मार्ग पर डामर की नई लहर के अगले माह से होगा काम शुरू

    इंदौर। मध्यप्रदेश  सडक़ विकास निगम एमपीआरडीसी प्रदेश (Madhya Pradesh Road Development Corporation) के कई प्रमुख सडक़ों का रखरखाव करता है। महू घाटाबिल्लोद मार्ग (Mhow Ghatabillot Marg) में सडक़ के खस्ताहाल (Deteriorating) होने से फरवरी में विभाग ने टोल कंपनी (Toll Company) को टर्मिनेट कर दिया था अब टोल वसूली नई एजेंसी के लिए टेंडर निकालेगा, वहीं बारिश के कारण यह मार्ग अभी भी खस्ताहाल बना हुआ है जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    महू से घाटाबिल्लोद 27 किलोमीटर के मार्ग लंबे समय से जर्जर, बार-बार गड्ढे भरने से सडक़ सरफेस (Surface) खराब हो गई है इस पूरे मार्ग पर 8 महीने पहले डामर की लेयर के लिए एमपीआरडीसी (MPRDC) ने राशि भी स्वीकृत कर दी थी, लेकिन इस पर काम अब तक शुरू नहीं हो पाया इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि अभी बारिश का दौर चल रहा है और ऐसे में रिपेयरिंग आसान नहीं ह,ै सिर्फ बड़े गड्ढे भरने का काम है कच्ची मटेरियल से हो रहा है दरअसल यहां पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र (Pithampur Industrial Area) से जोडऩे वाली सडक़ हेवी ट्राफिक हमेशा बना रहता है और यहां से गुजरने वाले वाहनों को खस्ताहाल मार्ग से मजबूरी में गुजर ना होता है जिससे वाहनों में हमेशा टूट-फूट का अंदेशा बना रहता है एमपीआरडीसी (MPRDC)  की पूनम कच्छावा ने बताया बताया कि इस मार्ग पर पुरानी टोल कंपनी ने टोल तो वसूला लेकिन इस मार्ग की रखरखाव ठीक से नहीं किया जिसके कारण इस मार्ग के हालात जर्जर हो रहे हैं इसीलिए टोल कंपनी को फरवरी में टर्मिनेट कर विभाग में टेकओवर कर लिया था लेकिन 7 महीने बाद ही एमपीआरडीसी (MPRDC) यहां पर टोल की वसूली ठिक से नहीं कर पाया और अब नई एजेंसी के लिए टेंडर जारी करेगा कुल मिलाकर अक्टूबर के आखिर यह नवंबर में इस मार्ग पर नई और वसूली के लिए एजेंसी नियुक्त की जा सकेगी।


    Share:

    मुख्यमंत्री की घोषणा, मध्यप्रदेश में वंचित वर्गों को भी मिलेगा मुफ्त अनाज

    Wed Sep 15 , 2021
    कोई मांगकर नहीं खाएगा, मुफ्त अनाज देंगे भोपाल।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मांगकर खाने वाले वंचित वर्गों (deprived sections) को भी फ्री अनाज (free food grains) मिलेगा। राज्य सरकार (state government) ने ऐसे सभी वंचित लोगों का सत्यापन करने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में ऐसे कई लोग हैं, जो मांगकर खाते हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved