• img-fluid

    MP: भोजशाला विवाद में अब हिन्दू पक्ष ने खटखटाया SC का दरवाजा, लगाई ये गुहार

  • July 20, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला (Historic Bhojshala located in Dhar) पर विवाद के मामले में शुक्रवार को एक अहम डेवलपमेंट देखने को मिला. हिंदू पक्ष (Hindu side) ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका लगाई है. एएसआई के सर्वे (ASI survey) आधार पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) द्वारा कोई निर्णय लेने पर सुप्रीम कोर्ट से लगी रोक हटाने की मांग इस याचिका में की गई है. ⁠सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश 1 अप्रैल को जारी किया था।


    हिंदू पक्ष का कहना है कि मस्जिद कमेटी ASI जांच पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट आई थी, लेकिन ASI जांच पूरी हो चुकी है और ASI ने हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट दाखिल भी कर दी है. हिंदू पक्ष ने कहा ASI ने 2047 पन्नों की रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें सनातन संस्कृति की कई निशानियां मिलने का दावा किया गया है. हिंदू पक्ष ने कहा कि न्याय के हित में सुप्रीम कोर्ट को अपना अंतरिम आदेश वापस लेना चाहिए ताकि हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई आगे बढ़ सके।

    क्या है भोजशाला का विवाद?
    मध्‍यप्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला का विवाद कुछ-कुछ अयोध्या जैसा है. यह जगह फिलहाल भारतीय पुरातत्‍व विभाग (ASI) के कब्‍जे में है. इस पर हिंदू और मुसलमान दोनों अपना अधिकार जताते हैं. हिंदू पक्ष दावा करता है कि इस स्‍थान पर मां सरस्वती का मंदिर है. भोजशाला मूल रूप से 11वीं शताब्दी में राजा भोज द्वारा बनवाया गया था. हिन्‍दू पक्ष का कहना है कि उस वक्त मुसलमानों को कुछ समय के लिए यहां नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने पूरे परिसर पर कब्जा कर लिया और वहां मस्जिद बनवा दी. वहीं, मुस्लिम पक्ष इसे कमाल मौला की मस्जिद बताते आ रहे हैं।

    Share:

    उत्तर प्रदेश में आज रोपे जाएंगे रिकॉर्ड 36.50 करोड़ पौधे

    Sat Jul 20 , 2024
    लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज 36.50 करोड़ पौधे (planting 36.50 crore saplings) रोपने का रिकॉर्ड (record) बनेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) राजधानी में अयोध्या रोड पर कुकरैल नदी तट (Kukrail River Bank) पर स्थित सौमित्र वन (Soumitra forest) में पौधरोपण करेंगे। इस अवसर पर वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved