श्योपुर. मध्य प्रदेश (MP) के श्योपुर (Sheopur) स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां मादा चीता निर्वा ( Nirva Cheetah) ने 22 नवंबर को चार शावकों को जन्म दिया. इस खबर की जानकारी मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की, हालांकि उन्होंने शावकों की संख्या स्पष्ट नहीं की. कूनो नेशनल पार्क में पहले से 24 चीते मौजूद थे, जिनमें से 12 वयस्क और 12 शावक थे. अब निर्वा के चार शावकों के जन्म के बाद कूनो में कुल चीतों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है.
इस संबंध में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर. तिरुकुराल ने बताया कि शावकों का जन्म होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन कितने शावकों का जन्म हुआ है, यह जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. कूनो पार्क प्रबंधन से आधिकारिक बयान जारी होने का इंतजार है.
निर्वा ने दिया चार शावकों को जन्म
बता दें, कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने पहले जानकारी दी थी कि मादा चीता निर्वा प्रेग्नेंट है और दिवाली के आसपास उसके शावकों के जन्म की संभावना जताई गई थी. 22 नवंबर को निर्वा ने चार शावकों को जन्म देकर इस उम्मीद को पूरा किया है. अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या में इजाफा होना वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
चीतों की संख्या बढ़कर 28 तक पहुंची
निर्वा नाम की मादा चीता को साल 2022 में साउथ अफ्रीका से कनो नेशनल पार्क लाया गया था. मई 2023 में इसे पहली बार खुले जंगल में छोड़ा गया था. निर्वा को बाड़े में ही दूसरे चीतों के साथ रखा गया था. निर्वा द्वारा शावकों के जन्म दिए जाने के बाद देश के चीता प्रोजेक्ट को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved