img-fluid

MP: आईएएस अफसरों को नए साल का तोहफा, 2001 बैच के कोठारी और नरहरि पदोन्नत होकर बने प्रमुख सचिव

December 31, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Goverment) ने नए साल के आगमन के मौके पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारियों का प्रमोशन किया है। यह निर्णय मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद लिया गया। यह पदोन्नति 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। प्रदेश के 82 आईएएस अधिकारियों को नए साल में बढ़े हुए वेतनमान का लाभ मिलेगा। सरकार ने अलग-अलग बैच के आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया है। इसमें 2001 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत माेहन कोठारी और पी. नरहरि को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा 2009 बैच के 16 अधिकारियों को अपर सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नति किया गया। वहीं, 2011 बैच के 29 अधिकारियों को अपर सचिव पद पर पदोन्नत किया गया। वहीं, 26 उप सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड मंजूर किया गया है।


अपर सचिव प्रियंका दास को सचिव एमएसएमई, अविनाश लवानिया अपर सचिव मुख्यमंत्री और एमडी एमपीआरडीसी, सूफिया फारूकी वली ओएसडी सह आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग को आयुक्त महिला और बाल विकास विभाग, अभिषेक सिंह सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को ओएसडी सह सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, धनराजू एस ओएसडी सह आयुक्त वाणिज्यिक कर को आयुक्त वाणिज्यिक कर तथा सह वाणिज्यिक कर विभाग, इलैया राजा टी अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा एमडी पर्यटन विकास निगम को सचिव मुख्यमंत्री और एमडी पर्यटन विकास निगम, प्रीति मैथिल अपर सचिव उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण को सचिव उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण तथा अजय गुप्ता संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास समेत अन्य को सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है।

Share:

दो दिन गिरावट के बाद कल फिर ६ डिग्री चढ़ा दिन का पारा, शीतलहर बरकरार

Tue Dec 31 , 2024
गुलाबी ठंड से कड़ाके की ठंड में फिर पहुंचा उज्जैन आज से बढ़ेगा दिन का तापमान, रातें ठंडी ही रहेंगी उज्जैन। कश्मीर से आ रही हवाओं ने शहर को एक बार फिर कंपकंपा दिया है। कल चार दिन बाद बादल छंटे। जिससे धूप निकली फिर भी हवाओं में बर्फ जैसी चुभन बनी रही। दो दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved