img-fluid

मप्र : अनुसूचित जाति समुदाय के कल्याण के लिए बनाई जाएंगी नई योजनाएं: शिवराज

January 31, 2022

– मुख्यमंत्री ने की घोषणा-16 फरवरी को प्रदेश में संत रविदास की जयंती मनाई जाएगी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि 16 फरवरी को संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी। आवश्यकता होने पर अनुसूचित जाति समुदाय के विकास और कल्याण के लिए नई योजनाएँ बनाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री चौहान रविवार को सीहोर के शाहगंज में अहिरवार समाज के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीब परिवार के बच्चों के लिए नि:शुल्क किताबें, छात्रवृत्ति एवं हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस भी दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करा रही है, जिससे गरीब व्यक्ति भी सम्मान के साथ जीवन-यापन कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री चौहान का सम्मान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे गरीब परिवारों को जीवन निर्वाह में कोई कठिनाई नहीं आए। उन्होंने कहा कि छोटे व्यवसायियों को कोरोना काल में फिर से व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री स्व-निधि तथा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में 10 हजार रुपये बिना ब्याज के दिए जा रहे है। आयुष्मान कार्ड के जरिए अब कोई भी गरीब व्यक्ति अच्छे से अच्छे प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकता है।

उन्होंने कहा कि महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त बनें, इसके लिए स्व-सहायता समूह के माध्यम से अनेक आर्थिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक माह प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को 200 करोड़ रुपये का बैंक लिंकेज कराया जा रहा है। प्रदेश के कई स्व-सहायता समूह उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

25 फरवरी को मनाया जाएगा रोजगार दिवस
मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 फरवरी को रोजगार दिवस मनाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने शाहगंज नगरीय निकाय के वार्ड नंबर 4 एवं 5 में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य निकायों को शाहगंज से सीख लेते हुए व्यवस्थित और सुंदर ढंग से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने तीन व्यक्तियों की कोरोना काल में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भेंट कर समूह की आर्थिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि शाहगंज के वार्ड नंबर 4 तथा 5 में प्रधानमंत्री आवास योजना में 176 मकान बनाए गए हैं और 44 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत हुए हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत तथा अहिरवार समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः पांच फरवरी तक चलेगी भाजपा की बूथ विस्तारक योजना

Mon Jan 31 , 2022
ग्वालियर। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष (Kushabhau Thackeray’s birth centenary year) को हम संगठन पर्व के रूप में मना रहे हैं। संगठन के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए पार्टी ने बूथ विस्तारक योजना शुरू (booth expansion scheme started) की है, जिसका आज 10वां दिन है। इस योजना के अंतर्गत काफी अच्छा काम हुआ है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved