भोपाल (Bhopal) । इंदौर (Indore) के कमिश्रर रहे हरिनाराणचारी मिश्र (Harinaranchari Mishra) ने बुधवार को राजधानी भोपाल में कमिश्रर (Bhopal Commissioner) का पदभार ग्राहण कर लिया. कमिश्रर मिश्र ने बताया कि इंदौर की ही तरह भोपाल (Bhopal) में भी पुलिस के विशेष अभियान चलाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल में महिला अपराधों पर विशेष फोकस रहेगा.
2003 बैच के आईपीएस अफसर हैं हरिनारायणचारी मिश्र
बता दें पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के आईपीएस अफसर हैं. कमिश्रर मिश्र की शुरुआत एसडीओपी पद से हुई. कमिश्नर मिश्र महू के एसडीओपी रहे हैं, जबकि वे जबलपुर, ग्वालियर, बालाघाट और खंडवा के पुलिस अधीक्षक पद पर भी रह चुके हैं. इससे पहले मिश्र इंदौर कमिश्नर का पद संभाल रहे थे. गृह विभाग ने 16 मार्च को इंदौर कमिश्रर हरिनायणचारी मिश्र को राजधानी भोपाल और भोपाल पुलिस कमिश्रर मकरंद देउस्कर को इंदौर पदस्थ किया है.
बिहार में जन्मे, एमपी में दे रहे सेवाएं
बता दें कि पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र का जन्म बिहार के सीवान के रघुनाथपुर गांव में हुआ था. मिश्रा 2003 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. हरिनारायणचारी मिश्र 2001 में आईआरटीएस पास कर रेलवे अधिकारी भी बने. रेलवे की नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2003 में वे आईपीएस बन गए.
महिला अपराधों पर विशेष फोकस
एबीपी न्यूज से खास मुलाकात में भोपाल के नए पुलिस कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि राजधानी भोपाल में महिला अपराधों पर विशेष फोकस रहेगा. उन्होंने बताया कि भोपाल प्रमुख शहर है. प्रशासनिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है. पुलिस से सभी की अपेक्षा रहती है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. राजधानी भोपाल में बुजुर्गों की समस्याएं, बच्चों की समस्याएं और महिलाओं अपराधों के मुद्दों पर काफी संवेदनशीलता से काम करेगी. भोपाल प्रदेश की राजधानी है, इसलिए कानून व्यवस्था प्राथमिकता रहेगी.
बोले कमिश्नर, तकनीक के कारण अपराधों की प्रकृति में आया बदलाव
भोपाल के नए कमिश्रर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया तक तकनीक का समावेश होने से अपराधों का स्वरूप भी बदल रहा है. पुलिस उन अपराधों के खिलाफ भी अति संवेदनशील रहेगी. पुलिस इन सभी अपेक्षाओं पर अपने आपको खरा साबित करने की कोशिश करेगी. महिला अपराध को लेकर पुलिस कमिश्रर मिश्र ने बताया कि राजधानी भोपाल महिला संबंधित अपराधों को लेकर किन इलाकों से ज्यादा कॉल आ रहे हैं, ऐसे में उन इलाकों को हम चिन्हित करेंगे. वहां लोगों को जागरुक करेंगे, जिससे कि महिला अपराधों में कमी आ सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved