भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इजाफा (Once again increase) हो रहा है। यहां लगातार दूसरे दिन नये संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,305 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 12,041 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 09 लाख, 59 हजार, 439 हो गई है। वहीं, आज कोरोना से नौ मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।
गौरतलब है कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यहां यह संख्या तेजी से बढ़ते हुए मात्र 22 दिन में 11 हजार के पार जा पहुंची थी। यहां 22 जनवरी को 11,274 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद से नये मामलों में लगातार कमी आ रही थी। यहां दो दिन पहले यानी शुक्रवार, 28 जनवरी को 7,763 नये संक्रमित मिले थे, लेकिन इसके बाद से यह संख्या लगातार बढ़ रही है। एक दिन पहले शनिवार को यहां 8,678 नये मामले सामने आए और अब यह संख्या बढ़कर नौ हजार के पार पहुंच गई।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 80,930 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 9,305 पॉजिटिव और 71,625 निगेटिव पाए गए, जबकि 406 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 11.49 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 1784, भोपाल-1936, जबलपुर-662, सीहोर-300, विदिशा-253, ग्वालियर-228, उज्जैन-164, रीवा-151, सागर-115, सिवनी-131, सीधी-102, रतलाम-120, रायसेन-160, खरगौन-154, कटनी-159, खंडवा-109, होशंगाबाद-199, धार-173, दतिया-115, छतरपुर-110, बैतूल-180, बालाघाट-178, आगरमालवा-61, अलीराजपुर-28, अनूपपुर-21, अशोकनगर-86, बड़वानी-74, भिंड-20, छिंदवाड़ा-77, दमोह-94, देवास-51, डिंडौरी-40, गुना-61, हरदा-93, झाबुआ-93, मंडला-53, मंदसौर-96, मुरैना-50, नरसिंहपुर-78, नीमच-79, निवाड़ी-42, पन्ना-66, राजगढ़-88, सतना-74, शहडोल-70, शाजापुर-80, श्योपुर-41, शिवपुरी-88, सिंगरौली-38, टीकमगढ़-38, उमरिया-35 और बुरहानपुर में छह नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से नौ मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के छह तथा रतलाम, रायसेन और उज्जैन के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,616 हो गई है।
प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 58 लाख 54 हजार 299 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 9,59,439 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 8,85,526 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 12,041 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 66,042 से घटकर 63,297 रह गई।
इधर, प्रदेश में 30 जनवरी को शाम छह बजे तक 38 हजार 083 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 10 करोड़ 93 लाख 13 हजार 308 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved