img-fluid

रिहाई के बाद सांसद नवनीत राणा का दिल्ली दौरा, लोक सभा स्पीकर से करेंगी शिकायत

May 08, 2022

 

नई दिल्ली: लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सांसद नवनीत राणा एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ मुखर हैं. उन्होंने कहा कि वे और उनके पति रवि राणा खार के घर से सीधे दिल्ली जाएंगे. राणा दंपति कल सोमवार की दोपहर दिल्ली के लिए निकलेंगे और गृह मंत्रालय जाएंगे. इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत नवनीत राणा लोक सभा स्पीकर से मिलेंगी और पूरे मामले की शिकायत भी करेंगी.

नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को किया चैलेंज
इससे पहले लोक सभा सांसद नवनीत राणा को स्पोंडिलोसिस के इलाज के लिए बीते गुरुवार की सुबह भायखला जेल से मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें तीन दिन बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली. उनके अस्पताल से निकलते वक्त उनके चाहने वालों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. नवनीत ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि वे राज्य में अपनी पसंद की किसी भी सीट पर चुनाव लड़ें और जीतें क्योंकि वह आगामी चुनावों में उनके खिलाफ खड़ी होंगी.


12 दिन जेल में रहने के बाद रिहा
उन्होंने आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार करने की योजना की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शिवसेना द्वारा निर्मित ‘भ्रष्टाचार की लंका’ को उखाड़ फेंकेंगे, जो दो दशकों से अधिक समय से शासन कर रही है. 12 दिन जेल में रहने के बाद रिहा हुईं नवनीत ने घोषणा की, ‘अगर हनुमान चालीसा का जाप करना अपराध है, तो केवल 14 दिन ही क्यों, मैं 14 साल जेल जाने को तैयार हूं.’ अस्पताल में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी उनसे मुलाकात की.

Share:

कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर का पाकिस्तानी हैंडलर समेत 2 आतंकी ढेर

Sun May 8 , 2022
कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस ने कहा कि रविवार (8 मई, 2022) को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, पुलिस ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी दो उग्रवादियों में से एक था. एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved