नई दिल्ली: लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सांसद नवनीत राणा एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ मुखर हैं. उन्होंने कहा कि वे और उनके पति रवि राणा खार के घर से सीधे दिल्ली जाएंगे. राणा दंपति कल सोमवार की दोपहर दिल्ली के लिए निकलेंगे और गृह मंत्रालय जाएंगे. इस दौरान प्रोटोकॉल के तहत नवनीत राणा लोक सभा स्पीकर से मिलेंगी और पूरे मामले की शिकायत भी करेंगी.
नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे को किया चैलेंज
इससे पहले लोक सभा सांसद नवनीत राणा को स्पोंडिलोसिस के इलाज के लिए बीते गुरुवार की सुबह भायखला जेल से मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें तीन दिन बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली. उनके अस्पताल से निकलते वक्त उनके चाहने वालों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. नवनीत ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि वे राज्य में अपनी पसंद की किसी भी सीट पर चुनाव लड़ें और जीतें क्योंकि वह आगामी चुनावों में उनके खिलाफ खड़ी होंगी.
12 दिन जेल में रहने के बाद रिहा
उन्होंने आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार करने की योजना की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शिवसेना द्वारा निर्मित ‘भ्रष्टाचार की लंका’ को उखाड़ फेंकेंगे, जो दो दशकों से अधिक समय से शासन कर रही है. 12 दिन जेल में रहने के बाद रिहा हुईं नवनीत ने घोषणा की, ‘अगर हनुमान चालीसा का जाप करना अपराध है, तो केवल 14 दिन ही क्यों, मैं 14 साल जेल जाने को तैयार हूं.’ अस्पताल में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी उनसे मुलाकात की.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved