img-fluid

MP Natural Gas नेटवर्क के लिए होगा दो हजार करोड़ का निवेश

March 22, 2021
भोपाल। मैर्सस थिंक गैस के संस्थापक तथा अध्यक्ष संदीप त्रेहन (Sandeep Trehan) ने सोमवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रदेश में प्राकृतिक गैस नेटवर्क के लिए दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। प्रदूषण कम करने के लिए व्यावसायिक वाहनों में सीएनजी के उपयोग को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया जायेगा।


बता दें कि थिंक गैस (Think gas) समूह घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक और मोटर वाहनों को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने के क्षेत्र में कार्यरत है। थिंक गैस की प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इस कम्पनी द्वारा भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र बगरोदा में एलसीएनजी स्टेशन स्थापित किया गया है। कम्पनी भोपाल, राजगढ़ और शिवपुरी में सिटी गैस वितरण नेटवर्क की दिशा में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान समूह के संस्थापक संदीप त्रेहन से विभिन्न संयंत्रों में डीजल-पैट्रोल के स्थान पर सीएनजी के उपयोग की संभावनों पर भी चर्चा हुई।

Share:

Ken-Betwa Link Project, समृद्ध और खुशहाल बुंदेलखण्ड का निर्माण करेगी : CM Shivraj

Mon Mar 22 , 2021
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Paddy Minister Narendra Modi) ने सोमवार को विश्व जल दिवस पर ‘जल शक्ति अभियान- कैच द रेन” का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में मंत्रालय, भोपाल से वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना Ken-Betwa Link Project के लिए केन्द्र सरकार, उत्तरप्रदेश तथा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved