• img-fluid

    मप्रः जवानों की साइकिल रैली से उद्भूत होगा राष्ट्रवाद होगाः नरोत्तम मिश्रा

  • September 23, 2021

    गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आईटीबीपी के जवानों की साइकिल रैली को दिखाई हरी झण्डी, रौपा चंदन का पौधा

    भोपाल। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को इण्डो-तिब्बत बार्डर पुलिस के जवानों की साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर भोपाल से दिल्ली के लिये रवाना किया।

    इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल रैली आपके अदम्य साहस का प्रतीक है। इससे युवाओं में राष्ट्रवाद के साथ ही राष्ट्र प्रेम भी जागृत होगा। डॉ. मिश्रा ने आईटीबीपी के सीमांत मुख्यालय परिसर में चंदन का पौधा भी रोपा। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महानिरीक्षक आईटीबीपी संजीव रैना और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने साइकिल रैली को भारत-माता के जय-घोष के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त फ्लैग-ऑफ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नई दिल्ली के लिये रवाना हुए आईटीबीपी के 24 जवान मार्ग में युवाओं में राष्ट्रवाद और देश-भक्ति के जज्बे को उदभूत करने के साथ ही प्रेरणा-स्रोत बनेंगे।

    गृह मंत्री ने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सशक्त नेतृत्व पाकर निरंतर आगे बढ़ रहा है। सम्पूर्ण विश्व प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का कायल है। यही कारण है कि आज हमारे प्रधानमंत्री से अमेरिका के राष्ट्रपति अफगानिस्तान जैसे मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। यह हम सबके लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साहस और विश्वास के अनुरूप आईटीबीपी सहित देश की सशस्त्र सेनाओं ने भारत-माता के भाल पर गौरव तिलक किया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः मुख्यमंत्री आज किसानों को लाभांवित करने शुरू करेंगे बीज ग्राम

    Thu Sep 23 , 2021
    – बीज मिनीकिट वितरण, एफपीओ गठन और आईएएफ में 71 प्रकरणों में मिलेंगी स्वीकृति भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश में मनाए जाए जन-कल्याण और सुराज के 20 वर्ष अभियान (20 Years Campaign of Public Welfare and Suraj) के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved