भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को नाथ समुदाय (Nath Samaj) से अपील की है कि संभव हो तो वह अपने समाज में शव के अंतिम संस्कार (funeral process) करने के तरीके में सुधार कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने यह बात विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ समाज के भोपाल में रखे गए एक आयोजन में कही.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब समाज का खराब दौर था तो हम समाधी देते थे, अब तो धूमधाम से पांचो तत्व का शरीर परमात्मा के पास ओम स्वाहा यह चलाना चाहिए. समय के साथ जहां हमारी परंपरा है तो उसमें अपने को सुधार भी करना चाहिए. मैं मना नहीं कर रहा हूं, आप जरूर मनाइए, लेकिन आप समाधि बना देते हैं और लोग चादर चढ़ा देते हैं, तो हमारे पास एक संकट हो जाता है कि पुरखे हमारे और चादर कोई और चढ़ा गया.
उन्होंने आगे कहा कि ‘यह संकट भी है यह समझ लेना, थोड़ा कहूं, ज्यादा समझ लेना, ज्यादा नहीं बोल रहा हूं. हमारे परमात्मा ने मौका दिया है तो जब तक खूब नाचे-कूदे, अपना संसार चलाया और समय पूरा हुआ तो पांच तत्व का सामान पांच तत्व के पास वापस. उसमें क्या है, अंतिम संस्कार की पद्धति है. ऐसे कई अच्छे विषय भी आप चलाओगे आप समय के साथ मैं पूरा भरोसा रखता हूं.’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘इस वर्ग और समाज के लोगों को अब अपने घरों में रहना चाहिए और जो व्यवसाय उपलब्ध है, वह करना चाहिए. समय के साथ सुधार करना होगा.’
जब सीएम यादव ने विमुक्त समाज की जातियों को वर्ग में शामिल करने के लिए नाम पढ़े, तो कुछ लोगों ने अपनी जाति को शामिल करने की रखी. इस पर सीएम ने कहा, ‘आपसे सीधे बात करने के दौरान भाषण देना कठिन हो रहा है. कृपया बैठ जाइए, आपकी सभी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved