img-fluid

MP: कथावाचक ने 19 साल की युवती को घर बुलाकर किया दुष्कर्म

December 18, 2022

श्योपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर दरिंदगी का मामला सामने आया है। श्योपुर जिले में कथावाचक नटवरलाल शास्त्री (Narrator Natwarlal Shastri) ने एक 19 साल की युवती को घर पर बुलाकर उसके साथ दरिंदगी की। पीड़ित युवती ने पुलिस से शिकायत (police complaint) की है। पीड़िता ने बताया कि कथा वाचक नटवरलाल शास्त्री ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने आरोपी कथावाचक के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered) कर तलाश शुरू कर दी है।

शहर के मधुबन कॉलोनी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने पास में ही रहने वाले कथावाचक नटवरलाल शास्त्री पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी नटवरलाल शास्त्री उसके घर आया था और कहा कि घर पर तुम्हारी भाभी बुला रही है, जब वह कथावाचक के घर पहुंची तो कोई नहीं था। उसके बाद आरोपी कथावाचक ने गेट बंद कर उसके दुपट्टे से मुंह बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा अगर किसी को बताया तो उसके भाई और परिजनों को वह जान से मार देगा।


पीड़िती ने बताया कि आरोपी नटवरलाल ने धमकी देकर दो बार और दुष्कर्म किया है। आरोपी से परेशान होकर पीड़ित युवती ने अब पुलिस से शिकायत की उसके बाद मामला उजागर हुआ। वहीं, मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी कथावाचक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसडीओपी राजू रजक का कहना है कि युवती की शिकायत पर आरोपी नटवरलाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share:

तानसेन समारोह में दिखेगी भारतीय संस्कृति में रची बसी गंगा-जमुनी तहजीब

Sun Dec 18 , 2022
ग्वालियर। भारतीय शास्त्रीय संगीत (Indian classical music) की अनादि परंपरा के श्रेष्ठ कला मनीषी तानसेन की स्मृति में ग्वालियर (Gwalior in memory of Tansen) में आयोजित होने वाले तानसेन समारोह (tansen ceremony) का इस साल 98वां वर्ष है। इस साल भी 97 साल से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन करते हुए 98वें तानसेन समारोह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved