भोपाल। डीबी मॉल में स्थित पार्किंग में खड़ी बैंक के असिस्टेंड मैनेजर की बाइक अज्ञात बदमाश चोरी करके ले गया। बदमाश पार्किं ग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया, लेकिन पुलिस ने पार्किंग इंचार्ज पर केस दर्ज कर लिया। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक अवधपुरी में रहने वाले अनिल कुमार जैन आईडीएफ सी बैंक में असिस्टेंड मैनेजर हैं। कल दोपहर वह अपने परिवार के साथ डीबी मॉल गए थे। जहां उन्होंने अपनी बाइक को पार्किंग में खड़ी की थी। खरीददारी करने के बाद जब अपनी गाड़ी उठाने के लिए पार्किंग में पहुंचे तो गाड़ी गायब थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फु टेज देखे तो पाया कि एक बदमाश गाड़ी लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में पार्किंग इंचार्ज आशीष शर्मा की लापरवाही सामने आई थी। क्योंकि बिना पार्किंग की पर्ची के गाड़ी बाहर नहीं जा सकती। इसलिए पुलिस ने फ रियादी की शिकायत पर पार्किंग इंचार्ज पर मामला दर्ज किया। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved