भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक पत्नी पति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि पति ने रेलवे की चादरें और तकिये चोरी किए हैं. बड़ी संख्या में इन चीजों को देख पत्नी को शक हुआ. उसने इन चुराई हुई चीजों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द इस मामले का खुलासा हो जाएगा. मामले का जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, एक महिला अचानक कोहेफिजा थाने पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि मेरा नाम अफसाना है. मैं दाता कॉलोनी में रहती हूं. मेरे पति अरशद आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं. वे अपने साथ कई चादरें और तकिये घर लाने लगे थे. जब इनकी संख्या कुछ ज्यादा हो गई तो मैंने उनकी जांच की. मैंने देखा कि इन पर रेलवे की प्रिंट थी. मैं मामला समझ गई. मैंने जब पति से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि मैं चुप रहूं. लेकिन, मुझे ये सहन नहीं हुआ. मैंने इन चीजों का वीडियो भी बनाया. पति अब इस बात पर लड़ने लगा कि मुझे उसकी चोरी पर आपत्ति क्यों है.
क्या ये सही है? क्या कह रहा वायरल वीडियो……??? pic.twitter.com/PGQJWM2JEL
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) March 20, 2024
मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी से जल्द पूछताछ की जाएगी. अगर मामला सही पाया गया और दोष सिद्ध हुआ तो आरोपी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि आईटी कंपनी का इंजीनियर इस तरह की भी हरकत कर सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved