• img-fluid

    MP: जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना ही मेरा ध्येय : शिवराज

  • November 01, 2021

    मुख्यमंत्री ने की देवतालाब को नगर पंचायत और तहसील बनाने की घोषणा

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को रीवा जिले के देवतालाब में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना ही मेरा ध्येय है। देवतालाब को नगर पंचायत और तहसील बनाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू होगी। सर्वेक्षण कर सोलर प्लांट लगाने के लिए स्थान तय किया जाएगा। कलेक्टर गौ-अभयारण्य की स्थापना के लिए सर्वेक्षण कराकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। देवतालाब बहुत पवित्र स्थल है। यहां के शिव मंदिर का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।


    मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में 99 करोड़ 77 लाख रुपये के 59 कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन किया। उन्होंने देवतालाब और ढेरा में सीएम राइज स्कूल और बहुती एवं सीतापुर में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। मुख्यमंत्री ने सीतापुर से रायपुर कर्चुलियान सड़क का नाम क्षेत्र के शहीद की स्मृति में “दीपक सिंह” मार्ग करने की घोषणा की।

    मुख्यमंत्री चौहान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की आठ दिवसीय साइकिल यात्रा के समापन में शामिल हुए और साइकिल यात्रियों का सम्मान भी किया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन कर बेटियों का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक समस्या के बावजूद जन-कल्याण के कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मेरी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। लोगों का जीवन बेहतर बनाना मेरा ध्येय है।

    उन्होंने कहा कि पिछले 17 माह में किसानों के बैंक खाते में 172 हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई है। भू-अधिकार योजना से हर गरीब परिवार को आवासीय भूमि का अधिकार-पत्र नि:शुल्क दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में पुन: सर्वेक्षण कराकर पात्र लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। संबल योजना पुन: शुरू कर दी गई है। गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए पूरी सहायता दी जाएगी। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उनकी फीस सरकार भरेगी। प्रदेश में इस वर्ष एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। स्व-रोजगार योजनाओं के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के किसान गेहूं तथा धान उत्पादन में रिकॉर्ड बना रहे हैं। यहां के किसान पंजाब को भी कुछ दिनों में मात दे देंगे। खेती के विकास के लिए सिंचाई सुविधा होना आवश्यक है। नईगढ़ी लिफ्ट एरीगेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा। जिले के अन्य क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर वहां बाणसागर की नहर पहुंचाने का प्रयास होगा।

    चौहान ने देवतालाब के प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण कर उसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष गौतम की पहले की दो साइकिल यात्राओं के समापन पर कॉलेज और 116 लाख रुपये लागत की सड़क निर्माण का उपहार दिया गया था। इस साइकिल यात्रा के समापन में भी विधानसभा अध्यक्ष ने जो मांगे रखी हैं उन्हें पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

    विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान मेरी सभी साइकिल यात्राओं के समापन में शामिल हुए और हर यात्रा में क्षेत्र को सौगातें दी हैं। उन्होंने देवतालाब को नगर पंचायत तथा तहसील बनाने, सोलर प्लांट की स्थापना, गौ-अभयारण्य की स्थापना, सीतापुर से रायपुर कर्चुलियान सड़क का नाम शहीद दीपक सिंह के नाम पर रखने, नईगढ़ी में कृषि उपज मण्डी की स्थापना, तीन सीएम राइज स्कूलों की स्थापना, देवतालाब मंदिर के जीर्णोद्धार और देवतालाब में रेस्ट हाउस निर्माण की मांग रखी।

    मुख्यमंत्री चौहान ने रीवा जिले के देवतालाब में 99 करोड़ 77 लाख रुपए के 59 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। उन्होंने 34 करोड़ 28 लाख रुपये के 30 कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने महाविद्यालय भवन देवतालाब, उप तहसील भवन और 23 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन सलैया, ग्रामीण खेल मैदान तथा तीन ब्रिजों का भी लोकार्पण किया।

    मुख्यमंत्री ने 65 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत के 29 निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र भवन, पुल तथा डीएमएफ मद से स्वीकृत 24 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों का भूमि-पूजन किया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अन्तर्गत एक करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों और जल जीवन मिशन के तहत 90 ग्रामों के लिए 14 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की नल जल योजना का भूमि-पूजन किया।

    देवतालाब के ऐतिहासिक शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
    मुख्यमंत्री चौहान ने देवतालाब में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में शास्त्रोक्त विधि से पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की समृद्धि, स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि शिव मंदिर परिसर में स्थित तालाब का कायाकल्प होगा। इसे आकर्षक बनाया जायेगा। एमपी टूरिज्म द्वारा 277.15 लाख रुपये का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास भेजा गया है। इसमें परिक्रमा रोड का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, भण्डारा के लिये डे-शेल्टर का निर्माण, गरीबों, दर्शनार्थियों के बैठने के लिये बेन्च, तालाब के चारों ओर रेलिंग, पब्लिक टायलेट और डस्टबिन स्थापित की जायेगी।

    मुख्यमंत्री ने देवतालाब में 650 लाख रुपये की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि महाविद्यालय का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय होगा। नव-निर्मित कालेज भवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कॉलेज की छात्राओं ने कुमकुम लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। आज हमारे देश का जो स्वरूप है, वह लौह पुरुष सरदार पटेल के कारण ही है, जिन्होंने 500 से ज्यादा रियासतों का विलीनीकरण कर अखण्ड भारत का निर्माण किया। इसलिए इस महाविद्यालय का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए उन्नति के उच्चतम शिखर तक पहुंचे।

    मुख्यमंत्री ने शासकीय महाविद्यालय देवतालाब में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या पूछी। उन्हें बताया गया कि महाविद्यालय में 1200 अध्ययनरत विद्यार्थियों में 900 छात्राएं है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। मेरी सभी को शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर छात्राओं ने कहा कि मामा जी हमारे कॉलेज में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करा दीजिए। मुख्यमंत्री ने पीजी की कक्षाओं को आरंभ कराने के लिये आश्वस्त किया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP में कोरोना के 16 नये मामले, 08 स्वस्थ हुए

    Mon Nov 1 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले (16 new cases) सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved