• img-fluid

    MP: मुस्लिम डॉक्टर ने ‘श्रीहरि’ से शुरू कर लिखी दवाएं

  • October 21, 2022

    सागर। मध्यप्रदेश में सागर जिले (Sagar district in Madhya Pradesh) से एक मुस्लिम डॉक्टर का परचा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्योंकि यहां डेन्टल सर्जन डॉक्टर औसफ अली (Dental Surgeon Dr Ausaf Ali) मरीजों का पर्चा हिंदी में लिख रहे हैं। बाकायदा पर्चे पर सबसे पहले ‘श्रीहरि’ लिखते हैं, जिसके बाद मरीज की बीमारी, लक्षण और फिर दवाएं (Illness, symptoms and then medicines) लिख रहे हैं। सागर में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित सना डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉक्टर औसफ अली अब हिंदी में परचा लिख रहे हैं। वे डेंटल सर्जन और निजी तौर पर प्रैक्टिस करते हैं।

    मुख्यमंत्री की इस अपील और हिंदी प्रेम के चलते सागर में औसफ अली ने हिन्दी में पर्चा लिखना शुरू कर दिया है। वे पर्चे पर श्री हरि लिखकर मरीज की बीमारी की डिटेल, इलाज और दवाएं लिख रहे हैं। इसे लेकर डॉ. औसफ अली ने बताया, हम डॉक्टरों का काम ही है पर्चा लिखना और बीमारी ठीक करना। लेकिन कहते हैं कि मरीज को दवा के साथ-साथ दुआ की भी जरूरत होती है। तो ऐसा भी हो सकता है श्री हरि उसके ईस्ट देव हों, इससे उसको जल्द आराम मिल जाए। मरीज को बीमारी और दवाई के बारे में भी जानकारी होती है। हिन्दी में पर्चा लिखने से मरीज काफी खुश है।


    मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कराने की शुरुआत मध्यप्रदेश ने सबसे पहले की। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिन्दी में अनुवादित की गई तीन किताबों की लॉन्चिंग की। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों से अनुरोध करते हुए कहा था कि दवा के पर्चे पर Rx की जगह श्री हरि लिखें। साथ ही दवाओं का नाम भी हिंदी में लिखें। इस बयान के बाद डॉक्टरों की अलग-अलग राय सामने आई।

    इस बारे में अपनी राय देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद जैन ने बताया, डॉक्टर दवाओं के पर्चे में जो Rx लिखा जाता है, उसकी जगह श्री हरि लिखने की बात कही गई है। यह अनुवाद बिल्कुल ही गलत है। Rx का मतलब है नीचे लिखी दवाई लीजिए। लेकिन श्री हरि लिखने से कोई मतलब नहीं निकलेगा। उन्होंने बताया, मेडिकल फील्ड में सभी जाति, धर्म के लोग पढ़ते और प्रैक्टिस करते हैं। हो सकता है कि श्री हरि लिखने में दूसरे धर्म के लोगों को आपत्ति हो। इसके साथ ही श्री हरि से Rx शब्द के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती है। उन्होंने कहा, हम सभी को नेशनल मेडिकल कमीशन से चर्चा करनी चाहिए, ताकि भ्रम की स्थिति न बने।

    जानकारी के मुताबिक, हर नियम नेशनल मेडिकल कमीशन तय करता है। पूरे देश में दवा के पर्चे का एक तय फॉर्मेट है। लेकिन अगर किसी को कोई आपत्ति है और इसे लेकर कोई कोर्ट तक जाता है तो न्यायालय में इस बात का जवाब देना मुश्किल हो जाएगा कि आखिर दवा के पर्चे पर श्री हरि या हिंदी में दवाएं किस आदेश या नियम के अनुसार लिखी गई हैं। इसलिए कमीशन को जल्द ही गाइडलाइन बना देनी चाहिए।

    Share:

    धनतेरस पर कुबेर देव के ये 5 मंत्र करेंगे आपको धनवान

    Fri Oct 21 , 2022
    नई दिल्ली: हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (Thirteenth date) को धनतेरस मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी (Lord Ganesha and Mata Lakshmi) के साथ ही धन के देवता भगवान कुबेर की पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यता (religious affiliation) के अनुसार इसी दिन समुंद्र मंथन (ocean churning) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved