• img-fluid

    MP: बाबा सिद्दीकी के हत्यारे की तलाश में उज्जैन पहुंची मुम्बई पुलिस, कर रही सर्चिंग

  • October 14, 2024

    उज्जैन। राकांपा नेता (NCP leader) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Former Minister Baba Siddiqui) की हत्या में कथित तौर पर शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) के साथ मिलकर एक आरोपी की तलाश में उज्जैन (Ujjain) पहुंची है। आरोपी यूपी के बहराइच का रहने वाला बताया जाता है। क्राइम ब्रांच टीम स्थानीय पुलिस के साथ इस संदिग्ध को तलाश रही है। जांच टीम को संदेह है कि संदिग्ध आरोपी एमपी में छिपा हो सकता है।


    अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आरोपी को उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा जिले में) में तलाश किया जा रहा है। जांच टीम को इस हत्याकांड में और शूटरों के शामिल होने का शक है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ऐसा लग रहा है कि संदिग्ध आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जांच में पता चला है कि वारदात से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था।

    जांच टीम को संदेह है कि बहराइच का रहने वाला आरोपी मध्य प्रदेश में छिपा हो सकता है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने मुंबई में संवाददाताओं को बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए 15 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शूटरों को किसने मदद पहुंचाई। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 कारतूस बरामद किए गए हैं।

    इस बीच मुंबई की एक अदालत ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में गिरफ्तार दो में से एक आरोपी को रविवार को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने दूसरे आरोपी की उम्र पता लगाने के लिए उसके बोन टेस्ट का भी निर्देश दिया। इस आरोपी ने नाबालिग होने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि वह पता करना चाहती है कि कहीं इस हत्याकांड को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते तो नहीं अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड पर सूबे की सियासत गर्म है। विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।

    Share:

    UP : बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, पथराव और फायरिंग में एक की मौत, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

    Mon Oct 14 , 2024
    बहराइच । यूपी (UP) के बहराइच जिले (Bahraich district) के महराजगंज इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga statue immersion) के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी (Stonewalling), फायरिंग (Firing) और आगजनी हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved