• img-fluid

    मप्रः गुना में पासपोर्ट केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद, रिबिन और पंडित लाए थे साथ, किया उद्घाटन

  • February 25, 2024

    भोपाल (Bhopal)। क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव (MP Dr. KP Yadav) शनिवार को डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra) का निरीक्षण करने पहुंचे। खास बात यह कि उनके साथ पंडित और फीता भी था, तो उन्होंने पासपोर्ट केंद्र का रिबन काटकर लोकार्पण (Inauguration by cutting ribbon) भी कर दिया। वहीं दूसरी ओर इस मामले में डाक अधीक्षक ने कहा कि उन्हें सिर्फ पासपोर्ट केंद्र की तैयारियों के निरीक्षण की सूचना थी।


    इन दिनों गुना लोकसभा सीट राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है। एक ओर राज्यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र में सक्रियता दिखा चुके हैं, तो दूसरी तरफ क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव भी पीछे नहीं हैं। सिंधिया ने सांसद खेल महोत्सव कराया, तो उसके बाद यादव भी धार्मिक के बाद खेल का आयोजन करा रहे हैं। लेकिन दोनों नेताओं के बीच जारी खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है।

    शनिवार को अवकाश के दिन सांसद डॉ. यादव शहर में थे। इस दौरान उन्होंने अचानक मुख्य पोस्ट आफिस में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र के निरीक्षण का कार्यक्रम बनाया। इसी क्रम में शाम को डाकघर पहुंच भी गए। इसकी सूचना मिलते ही डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव व अन्य स्टाफ भी अगवानी को पहुंच गया। इस दौरान सांसद के साथ पूर्व विधायक विधायक राजेंद्र सलूजा, सांसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष राजू यादव आदि मौजूद रहे।

    सांसद डॉ. केपी यादव पासपोर्ट सेवा केंद्र के अंदर पहुंचे और आपरेटर से पासपोर्ट बनने की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि अब तक 700 पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं। इसके बाद सांसद ने अन्य चर्चाएं करने के बाद लोकार्पण की तैयारी कर ली। इस दौरान उनके साथ पंडित भी था, तो फीता भी। ऐसे में उन्होंने बिना देर किए रिबन काटकर और पूजन-अर्चन कराकर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कर दिया। इसके बाद सभी को मिठाई भी खिलाई गई।

    उक्त पासपोर्ट केंद्र का लोकार्पण पिछले तीन माह से लंबित था। डाकघर में उसकी स्थापना 23 नवंबर 2023 को हो चुकी थी, लेकिन बिना लोकार्पण के बीच केंद्र ने काम भी शुरू कर दिया। इस तरह अभी तक 700 से अधिक पासपोर्ट बनाए भी जा चुके हैं। इनमें गुना के अलावा शिवपुरी, अशोकनगर और राजगढ़ जिले से लोग पासपोर्ट बनवाने गुना आए हैं।

    केंद्रीय मंत्री के न आने से लंबित हो रहा था उद्घाटन: सांसद
    सांसद डॉ. यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन काफी दिनों से लंबित था। हम चाहते थे कि कोई केंद्रीय मंत्री शुभारंभ करें, लेकिन किसी कारण से यह संभव नहीं हो सका। पूर्व में विधानसभा चुनावों के पहले उद्घाटन की कोशिश थी. मगर किसी मंत्री का आना नहीं हो सका। अब जल्द लोकसभा की आचार संहिता भी लगने वाली है। ऐसे में मुझे लगा कि उद्घाटन कर लेना चाहिए। इस संबंध में ऊपर पत्र भेज दिया था। यह क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। क्योंकि, पहले लोगों को भोपाल या इंदौर में परेशान होना पड़ता था। दिशा की बैठक के बाद उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुआ।

    इस मामले में डाक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव का कहना है कि मुझे सूचना मिली थी कि सांसद पासपोर्ट केंद्र के सामान्य भ्रमण पर आ रहे हैं, तो रिसीव करने आया था। इस दौरान उन्होंने पासपोर्ट बनने की संख्या व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जहां तक पासपोर्ट केंद्र के लोकार्पण का सवाल है, तो इस संबंध में मुझे न कोई जानकारी है और न कुछ कह पाऊंगा।

    Share:

    रविवार का राशिफल

    Sun Feb 25 , 2024
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.39, सूर्यास्त 06.07, ऋतु – शरद फाल्गुन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, रविवार, 25 फरवरी 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved