• img-fluid

    Update.. मप्र : मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 11 हुई

  • January 12, 2021

    मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस मामले में पुलिस ने बागचीनी थाना में चार संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ग्वालियर में इलाजरत 4 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। रात से ही प्रशासन व पुलिस सतर्क है और देर रात सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंच गई थी।

    दरअसल, मुरैना जिला के दो गांवोंं में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है। दोनो गांवों में शराब पीने से दो सगे भाइयों व उनके चाचा सहित 11 ग्रामीणों की अब तक मौत हो चुकी है। गंभीर हालत में दो ग्रामीणों को गंभीर हालत में ग्वालियर भेजा गया है जबकि 6 बीमार लोंगो का इलाज मुरैना चिकित्सालय में किया जा रहा है। बागचीनी थाना के मानपुर पृथ्वी गांव के तथा सुमावली थाना के पहावली गांव के लोग जहरीली शराब का शिकार बने हैं ।

    जानकारी मिलते ही देर रात आईजी चंबल, डीआईजी चंबल, मुरैना पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी बीमार लोंगो के पास पहुंच गये । पुलिस अधीक्षक ने स्वंय मानपुर पृथ्वी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली । मुरैना के मानपुर पृथ्वी गांव में दो दिन पहले ही लोग जहरीली शराब के सेवन करने के बाद से अचेत हो रहे थे, जिनमें से एक की मृत्यु विगत दिवस होने पर आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन बीती देर शाम लोंगो की हालात अधिक खराब होने पर जिला चिकित्सालय लाया गया, जिनमें दो ब्रेन डेड लाये गये । इस गांव के ग्वालियर इलाज को भेजे गये दो बीमार में से एक की मौत हो गयी। वहीं एक का शव गांव में ही पड़ा हुआ है । इस गांव के 5 लोंगो की मौत देर रात तक हो चुकी थी ।

    दूसरी घटना में जहरीली शराब से दो सगे भाई और चाचा की मौत हो गई। हालांकि मृतक रिश्तेदार देर रात इस संबध में कुछ भी बताने से बचते देखे गये । जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली गांव में तीन लोंगो ने एक साथ शराब का सेवन किया । कुछ देर में हालात खराब होने पर इन्हें मुरैना लाया गया, जहां चाचा भतीजे की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर भेजा गया। इलाज के दोरान मुरैना व ग्वालियर में तीनों की मौत हो गयी । इनमें बंटी गुर्जर का शव मुरैना तथा उसके भाई जितेंद्र व चाचा रामनिवास का शव ग्वालियर पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है । उनका पोस्टमार्टम आज कराया जायेगा ।

    चंबल के आईजी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शराब पीने से ये सभी मौतें हुई हैं। पुलिस ने बागचीनी थाना में चार संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुछ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ग्वालियर में इलाजरत 4 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। रात से ही प्रशासन और पुलिस सतर्क है और देर रात सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची गई थी।

    Share:

    खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक की मौत, महिला सहित तीन घायल

    Tue Jan 12 , 2021
    मिसरोद इलाके में हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। 11 मील बायपास पर कल शाम को खड़े ट्रक में एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला सहित तीन घायल हो गए। घटना के समय सभी एक रेस्त्रां और बार में पार्टी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved