भोपाल। मानसून (monsoon) ने भले ही दस्तक दे दी हो, लेकिन अभी भी पूरा मध्य प्रदेश कवर (Complete Madhya Pradesh Cover) करने में इसे 1-2 दिन लगेंगे. मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून आने वाले कुछ दिनों में आमद दर्ज कराएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में कई जगह बारिश (rain in many places in the state) का यलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है. प्रदेश में एक्टिव हुए मानसून से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 29 डिग्री और खजुराहो में 35.8 डिग्री पर पहुंच गया है. राजधानी भोपाल और दतिया 37 डिग्री से ऊपर बने हुए हैं।
मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, मंडला में 55 मिमी, खंडवा में 40 मिमी, गुना में 22 मिमी, पंचमढ़ी में 20.2 मिमी, भोपाल में 13.6 मिमी, दमोह में 13 मिमी, जबलपुर में 12.8 मिमी, नरसिंहपुर में 11.4 मिमी, नौगांव में 10.6 मिमी, सागर में 4.2 मिमी, उज्जैन में 1.4 मिमी, सतना में 1.2 मिमी, खजुराहो में 1.0 मिमी, छिंदवाड़ा में 0.6 मिमी, ग्वालियर में 0.2 मिमी, मलाजखंड में 6 मिमी, सिवनी में 2.4 मिमी, उमरिया में 1.2 मिमी बारिश हुई है।
बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश में गरज-चमक के साथ रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. वहीं, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने, बूंदाबांदी होने और तेज हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved