• img-fluid

    MP: मोहन सरकार का पहला बजट आज, उपमुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे पेश

  • July 03, 2024


    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा (Assembly) में सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) सरकार का पहला बजट (budget) आज पेश होने जा रहा है। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Deputy Chief Minister Deora) सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इस बार सदन के लिए कई खास तैयारियां की हैं।


    मध्य प्रदेश के बजट से किसानों को उम्मीद
    मध्य प्रदेश में पेश हो रहे बजट को लेकर किसानों को भी मोहन सरकार से बड़ी उम्मीद है। किसानों का मनाना है कि एक्सपोर्ट टैक्स में सरकार कमी कर किसानों को राहत पहुंचा सकती है। इसके अलावा कृषि यंत्र और किसानी से जुड़े सामान पर टैक्स कम किया जा सकता है, जिससे किसानों की लागत कम हो और उन्हें राहत मिले। इस बार किसान बजट को लेकर काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं।

    बजट पर कमलनाथ क्या बोले?
    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में हर जगह घोटाले हो रहे हैं, चाहे वह NEET हो या नर्सिंग कॉलेज। उन्होंने कहा कि यह बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार को उन वादों के लिए जवाब देना होगा जो उन्होंने किए थे, विशेषकर वे वादे जो फर्जी साबित हुए हैं।

    नर्सिंग घोटाले पर भी विपक्ष हमलावर
    सिंघार ने सवाल उठाया कि जो करोड़ों का कर्ज लिया जा रहा है, उसका उपयोग किस प्रकार हो रहा है और कितने लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। नर्सिंग घोटाले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि घोटाले के सबूत मिल गए हैं और हर चीज का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने सदन में नर्सिंग घोटाले की सुरंग के बारे में जानकारी देने की बात कही और आरोप लगाया कि घोटाले में लिप्त स्टाफ को गायब कर दिया गया है। विधायकों ने नर्सिंग घोटाले की जांच के सबूत भी प्रस्तुत किए हैं।

    विपक्ष ने कहा- कर्ज को लेकर सफाई दे सरकार
    बजट सत्र के पहले विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार पहले कर्ज को लेकर सफाई दे। उन्होंने आरोप लगाया कि नियमों से खिलवाड़ करके नर्सिंग घोटाला हुआ है और कांग्रेस इस वित्तीय स्थिति को लेकर श्वेत पत्र लाएगी।

    सरकार की विकास नीतियों पर रहेगी नजर
    इस बजट के जरिए सरकार की विकास योजनाओं और नीतियों की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिससे प्रदेश के समग्र विकास को गति मिलेगी। बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए वित्तीय आवंटन और योजनाओं की घोषणा की संभावना है, जो प्रदेश की जनता के जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से की जाएगी।

    डेप्युटी सीएम ने बजट को दिया अंतिम रूप
    मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार, 2 जुलाई को मंत्रालय में बजट 2024-25 को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव मनीष सिंह और वित्त विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बजट को अंतिम रूप देने के दौरान सरकार की प्राथमिकताओं, विकास योजनाओं और वित्तीय प्रबंधन को ध्यान में रखा गया है।

    Share:

    Hathras Stampede: पीएम और गृहमंत्री से फोन पर बात, घटनास्थल का दौरा करेंगे सीएम योगी

    Wed Jul 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। हाथरस (Hathras)में हुई भगदड़ में मौतों (deaths in stampede)की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath)से फोन पर बात की है। उन्होंने घटना की जानकारी की और केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved