• img-fluid

    मोहन सरकार लेने जा रही अब तक का सबसे बड़ा कर्ज! कमलनाथ बोले- ‘इन्हें ब्याज चुकाने…’

  • June 27, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) अब तक का सबसे बड़ा कर्ज (Loan) लेने जा रही है. बताया जा रहा है कि सरकार 88 हजार करोड़ रुपये (88 Thousand Crores Rupees) का कर्ज लेने जा रही है. इसमें 73 हजार 540 करोड़ रुपये बाजार और 15 हजार करोड़ रुपये केन्द्र सरकार (Central Government) से लेने की योजना है. भारी भरकम कर्ज इतिहास में पहली बार लिया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा कर्ज लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पर तंज कसा है.


    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि “मध्य प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 88 हजार 450 करोड़ रुपये कर्ज लेने जा रही है. इसके पहले मध्य प्रदेश पर 3.50 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है. वर्तमान में प्रस्तावित कर्ज के बाद मध्य प्रदेश पर लगभग 4.38 लाख करोड़ का कर्ज हो जाएगा. कर्ज में डूबी मध्य प्रदेश सरकार की हालत यह हो चुकी है कि अब इन्हें कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ता है. यह गलत आर्थिक नीतियों और अपरिपक्व निर्णयों की देन है.”

    उन्होंने आगे कहा कि “मैं पहले भी कह चुका हूं कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार कर्ज लेकर ठेका देने और कमीशन बटोरने में लगी रहती है और जनता पर कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है. मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि प्रदेश की जनता को और अधिक कर्ज के बोझ में दबाने की बजाय प्रदेश पर मौजूदा कर्ज को चुकाने और कर्ज मुक्त मध्य प्रदेश बनाने की दिशा में पहल करें.” इधर कर्ज लेने के पीछे प्रदेश के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि कर्ज विकास कार्यों के लिया जाता है, जिसका भुगतान भी समय से किया जाता है.

    Share:

    'सुरंग पार करने की इजाजत नहीं', अमरनाथ यात्रा को लेकर एडवाइजरी में हुए बड़े बदलाव

    Thu Jun 27 , 2024
    डेस्क: अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने विभिन्न मार्गों पर यातायात पर कुछ प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. ये प्रतिबंध 28 जून से 19 अगस्त के बीच लागू रहेंगे. यातायात विभाग ने कहा कि जरूरत के आधार पर रोजाना नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, दोपहर 3 बजे के बाद किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved