img-fluid

MP: ढाबे में विधायक ने बनाई चाय, चुस्कियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष करने लगे तारीफ; जानें पूरा मामला

January 28, 2024

कटनी। देश में लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) होने को है, जिसे लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के बीच एक वीडियो समाने आया है, जिसमें विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक (Sanjay Pathak), खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य नेताओं के लिए चाय बनाते दिख रहे हैं।

दरअसल पूरा वीडियो कटनी जिले के खड़ौला ग्राम (Khadaula Village) का है। यहां भाजपा नेताओं के साथ प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कटनी और पन्ना जिले के बॉर्डर में बने एक ढाबे में चाय की चुस्की लेकर अपनी थकान मिटाने के लिए रुके थे। तभी पूर्वमंत्री और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक खुद ढाबे के अंदर पहुंच गए। उन्होंने वहां वो अपने चुलबुले अंदाज में सभी के लिए चाय बनाने लगे।


ये नजारा देख खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा सहित सभी नेता आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो देखा जा सकता है किस तरह विधायक संजय पाठक चाय बनाकर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे सहित अन्य लोगों को चाय की चुस्की दिलाते नजर आ रहे हैं।

बता दें खजुराहो सांसद वीडी शर्मा अपने संगठनात्मक प्रवास के लिए पन्ना जिले जा रहे थे। इसी दौरान कटनी जिले के जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्ता कटनी जिले के अंतिम ग्राम खड़ौला में बने ढाबे में रुककर चाय पीते-पीते शहर से जुड़े विकास के मुद्दों पर चर्चा के करते नजर आए हैं।

Share:

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- बाहर कितनी भी साख हो, मुझे पत्नी तीन हजार रुपये से ज्यादा नहीं देती

Sun Jan 28 , 2024
इंदौर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (Indian Dental Association) के कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपने हाथ खर्च को लेकर राज खोला और श्रौता ठहाके मारकर हंसने लगे। दरअसल वे सरकार की फायनेंस मिनिस्ट्री (finance ministry) के बारे में बोल रहे थे। विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार (GOverment) में वित्त मंत्रालय (Finance […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved