img-fluid

MP: लापता महिला की हत्या, टैटू देख शव की हुई पहचान, 3 साल बाद जिंदा लौटी तो मच गया हड़कंप

  • March 22, 2025

    मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला यह है कि जिस महिला (Women) को लोग करीब 3 साल से मरा हुआ मान कर चल रहे थे, वो अपने घर सुरक्षित और स्वस्थ वापस लौट आई. जबकि उस महिला की साल 2023 में कथित हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 4 लोग अभी भी जेल में हैं.

    जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय ललिता बाई सितंबर 2023 में मंदसौर के गांधी सागर इलाके से लापता हो गई थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश के झाबुआ के थांदला शहर में उसकी ‘हत्या’ का मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद से परिजन सहित अन्य लोग महिला को मरा हुआ मानकर भूल चुके थे. सूत्रों ने गांधी सागर पुलिस स्टेशन की प्रभारी तरुणा भारद्वाज के हवाले से बताया कि तीन साल बाद घर वापस लौटी महिल (ललिता बाई) के परिजनों ने एक महिला का शव देखा, जिसका सिर कुचला हुआ था और उन्हें लगा कि यह उसकी ही है. उसके बाद पुलिस ने लावारिश लाश को परिजनों के हवाले कर दिया था.

    ललिता के पिता नानूराम बांछड़ा ने कहा, “जब हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की तो थांदला पुलिस ने हमें एक महिला का शव बरामद होने की सूचना दी, जिसका सिर कुचला हुआ था. हम वहां गए और टैटू और उसके पैर में बंधी काली डोरी के आधार पर उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की. इतना ही नहीं, हमने उसे बेटी का शव मानकर अंतिम संस्कार भी कर दिया.”


    दरअसल, मंदसौर की नवाली निवासी ललिता बाई (35) ने बताया कि वह शाहरुख नाम के एक व्यक्ति के साथ घर से अकेली निकलने के बाद भानपुरा चली गई. शाहरुख ने उसे शाहरुख नाम के ही एक अन्य व्यक्ति को हाथों 5 लाख रुपये में बेच दिया.

    ललिता बाई के मुताबिक दूसरा व्यक्ति उसे राजस्थान के कोटा ले गया, जहां वह करीब 18 महीने तक उसके साथ रही. ललिता बाई ने आगे कहा, “वहां रहने के दौरान जैसे ही मुझे मौका मिला, मैं भाग गई और वापस आ गई. मेरे पास मोबाइल फोन नहीं है, इसलिए मैं अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं कर पाई.”

    यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शाहरुख समेत 4 लोगों को ललिता बाई को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके लौटने के बाद उसके पिता महिला को गांधी सागर पुलिस स्टेशन ले गए और अधिकारियों को बताया कि वह जीवित है. इसके बाद गांधी सागर पुलिस ने थांदला में पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी.

    मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मुताबिक, ‘ललिता बाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद 4 लोगों के मामले में थांदला पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करनी है. झाबुआ के एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने कहा कि स्थानीय अदालत ने इस मामले की पुलिस से जरूरी जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा, ‘अब इस बात की गहन जांच की जाएगी कि इस महीने की शुरुआत में गांधी सागर थाने में आई महिला क्या वही है, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.?’ उन्होंने कहा, “हम सबसे पहले महिला की मेडिकल जांच और डीएनए जांच कराएंगे. इस मामले में गवाहों के बयान भी नए सिरे से दर्ज किए जाएंगे.”

     

    Share:

    'स्टार्टअप' इनोवेशन और आर्थिक विकास के इंजन हैं - सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन (Secretary Ministry of Information Technology S. Krishnan) ने कहा कि ‘स्टार्टअप’ (‘Startups’) इनोवेशन और आर्थिक विकास के इंजन हैं (Are engines of Innovation and Economic Growth) । स्टार्टअप की वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने की प्रतिबद्धता भारत के भविष्य को आकार दे रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved