रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम के ताल में एक चलते हुए बाइक सवार युवक को दो नकाबपोश बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और उसे उठाकर रोड के साइट में ले जाकर जमकर लाठी-डंडे से पीटने लगे. इस दौरान युवक चीखता-चिल्लाता रहा, बचाओ-बचाओ की आवाज लगाता रहा, लेकिन दोनों बदमाश बेरहमी के साथ डंडे से मारते रहे. दोनों ने 36 से ज्यादा वार युवक के शरीर पर किए, फिर मौके से फरार हो गए. पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
बताया जा रहा है कि फारूक नाम के युवक को पैसों के लेन-देन की बात को लेकर जाकिर और उसके साथी ने ताल के न्यू बस स्टैंड के पास बाइक से नीचे गिराकर जमकर डंडे से मारपीट की. इससे फारूक के हाथ-पैर, सिर, कमर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक की रिपोर्ट और CCTV वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ ताल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
घायल युवक का कहना है कि ‘मारपीट के बाद आरोपियों ने पिस्तौल दिखाई और धमकी दी कि अगर पुलिस में रिपोर्ट की तो तुझे गोली मार देंगे.’ बदमाश जाकिर पर पूर्व में भी नकली नोट छपाई के साथ कई मामले दर्ज हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved