• img-fluid

    MP: हिंदू लड़की को भगाकर ले जा रहा नाबालिग मुस्लिम लड़का पकड़ाया

  • November 16, 2022

    विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन (Vidisha railway station of Madhya Pradesh) पर भोपाल में रहने वाले 15 साल के एक नाबालिक लड़के और 14 साल की नाबालिग हिंदू लड़की को जीआरपी पुलिस (grp police) ने पकड़ा है. जिसे चाइल्डलाइन के सुपुर्द (handed over to childline) कर दिया गया है. लड़के को किशोर न्यायालय भोपाल भेजा गया है, जबकि लड़की को आज भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लगभग 1 साल से प्रेम-प्रसंग (love affairs) चल रहा था. जिसमें लड़के की मां का पूरा सहयोग भी था. इस मामले में हैरानी वाली बात ये रही कि लड़की गर्भवती पाई गई है. अब ये मामला लव जिहाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

    दरअसल एक दिन पहले की रात जीआरपी विदिशा ने रेलवे से सागर की ओर जा रहे एक 15 वर्षीय मुस्लिम किशोर और 14 वर्षीय हिंदू किशोरी को संदिग्ध होने पर ट्रेन से उतार लिया था. बाद में चाइल्ड लाइन की मदद से दोनों की काउंसलिंग कराई गई. जिसमें लड़की ने बताया है कि लड़का नशे का आदी है. गांजा लेता है और चोरी के आरोप में भी जेल जा चुका है. काउंसलिंग के दौरान यह भी पता चला कि लड़के की मां ने ही लड़की के साथ उसे सागर भेजा था. चाइल्डलाइन के मुताबिक लड़के की मां का कहना था कि लड़की के साथ उसका लड़का सुधर जाएगा और मां की मिलीभगत के कारण लड़का किशोरी को लेकर सागर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था.


    जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि उनके स्टाफ ने नाबालिग किशोर किशोरी को संदेह के आधार पर पकड़ा था. जिस से पूछताछ की गई तो पता चला यह भोपाल से सागर की ओर जा रहे थे. दोनों का 1 साल से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. इसलिए चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया है. वहीं विदिशा चाइल्डलाइन की प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि किशोरी कुछ माह से गर्भवती भी है. काउंसलिंग के दौरान जो जानकारी निकल कर आई, वह चौंकाने वाली थी.

    किशोर की मां युवती से किशोर के साथ रहने की बात करते हुए दबाव बनाती थी. ताकि वह चोरी और अन्य गलत कामों से दूर हो जाए. विवाह करने के साथ युवक ने धर्म परिवर्तन करने तक का भरोसा दिया. इस पूरे मामले को लेकर चाइल्डलाइन किशोर को भोपाल किशोर न्यायालय भेज दिया. तो वहीं किशोरी को आज भोपाल भेजा जा रहा है.

    Share:

    ऋषि सुनक का बड़ा बयान- भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन...

    Wed Nov 16 , 2022
    बाली: जी20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) के दूसरे दिन इंडोनेशिया के बाली में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मुलाकात हुई. पीएम मोदी ने मुलाकात के फोटो शेयर किए और लिखा कि बाली में पीएम ऋषि सुनक से मिलकर अच्छा लगा.भारत ब्रिटेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved