मंदसौर (Mandsaur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर में नाबालिग से हैवानियत के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट (pasco act) समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी आरोपी समुदाय विशेष के बताए जाते हैं। यही नहीं प्रशासन ने सोमवार को तीन आरोपियों के चार मकानों पर बुलडोजर (bulldozer) चला दिया। कार्रवाई के दौरान तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही। बता दें कि हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंदसौर जिले के दलोदा में नाबालिक के साथ रेप, छेड़छाड़ और उसे बेल्ट से सरेआम निर्ममता से पीटे जाने की वारदात सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया था। बताया जाता है कि आरोपियों ने नाबालिक को ब्लैकमेल कर एकांत में मिलने बुलाया था। इस दौरान उन्होंने नाबालिक को थप्पड़ मारे, फिर बेल्ट से पिटाई की। लड़की को पीटा जाता देख कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
हंगामा मचने पर हिंदूवादी संगठन से जुड़े अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो दो भाग निकले। तीन को थाने ले जाया गया। पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी समेत पांचों अमोस उर्फ यस, अरबाज खान, साहिल, फरदीन फरहान और एक नाबालिग के खिलाफ धारा 376, 363, 366 3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। सभी को हिरासत में ले लिया गया। प्रशासन ने सोमवार को तीन आरोपियों के चार मकानों पर बुलडोजर चला दिया।
कार्रवाई के दौरान तीन थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। हिंदू संगठनों ने आरोपियों के दूसरे अवैध ठिकानों को भी जमींदोज करने की मांग की गई थी। आरोपियों ने रविवार को नाबालिग के साथ गलत काम किया था। इस दौरान हिंदू संगठनों के आह्वान पर सोमवार को पूरा बाजार बंद रहा। तहसीलदार नीतेश पटेल ने कहा कि घटना के बाद ग्राम पंचायत से जानकारी निकाली गई। तीन आरोपियों के चार अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है। आरोपी फोटो के जरिए नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved