img-fluid

MP: मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता को कहा ‘नौटंकी वाले लोग’, कांग्रेस के दावे से मची खलबली

  • April 13, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने हाल ही में एक टिप्पणी में ‘नौटंकी वाले लोग’ (Drama People’) शब्दों का इस्तेमाल किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने एक गांव के दौरे के दौरान अपशब्दों (Abusive Words) का भी इस्तेमाल किया था. अब कांग्रेस (Congress) दावा कर रही है कि प्रहलाद पटेल के ये विवादित बयान स्थानीय लोगों के लिए ही थे.

    वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शिवपुरी जिले में बड़ा एक्शन लिया. यहां एक पंचायत प्रभारी पर ग्रामीणों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया और वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित कर सरकार की छवि को ‘धूमिल’ करने के आरोप में निलंबित कर दिया. प्रहलाद पटेल के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार है.


    मध्य प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार (10 अप्रैल) को शिवपुरी के देवपुरा गांव के दौरे के दौरान प्रहलाद पटेल द्वारा की गई टिप्पणी का वीडियो शेयर किया. वीडियो में मंत्री को यह कहते सुना जा सकता है- “इससे पता चलता है तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो.” हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाई दे रहा कि मंत्री किससे बात कर रहे थे.

    मंत्री प्रहलाद पटेल उस समय नाराज हो गए, जब उन्हें क्वारी नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गांव के दौरे के दौरान वृक्षारोपण कार्य में भाग लेने के लिए कहा गया. मंत्री ने बाद में बताया कि वह नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करने के लिए ही गांव गए थे और इसके अलावा कोई अन्य निर्धारित कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए गर्मी के बजाय पहली बारिश के बाद ही वृक्षारोपण कार्य करने का निर्देश दिया है.

    एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने ‘एक्स’ पर पटेल का वीडियो साझा करते हुए कहा, “यह बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल हैं. यह अहंकारी बीजेपी नेता अब जनता को ‘नौटंकीबाज’ कह रहा है. यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पहले जनता को भिखारी कहा था.”

    Share:

    गुना में शोभा यात्रा पर हमले की गूंज दिल्ली तक पहुंची, विक्की खान समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

    Sun Apr 13 , 2025
    गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले के कोतवाली एरिया में शनिवार (12 अप्रैल) को हनुमान जयंती के अवसर पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. दरअसल, शोभा यात्रा का कर्नलगंज में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने विरोध किया. विरोध करने वालों ने डीजे बंद कर दिए और मस्जिदों और घरों से पथराव शुरू कर दिया. इतना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved