img-fluid

MP के मंत्री ने नाले में उतरकर लोगों को बताया ऐसे होती है सफाई

December 30, 2021

ग्‍वालियर। उर्जा मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने ग्वालियर के शिंदे की छावनी क्षेत्र में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता (Cleanliness) के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी का दैनिक कार्य है। इसके लिए हमें किसी भी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें।


नगर निगम द्वारा शिंदे की छावनी चौराहे से रामदास घाटी तक चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिंदे की छावनी के नाले की सफाई की तथा नाले की सिल्ट निकलवाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेना होगी। तभी हमारे आसपास सफाई रहेगी और हमारा शहर स्वच्छ बनेगा।

श्री तोमर ने आग्रह किया है कि क्षेत्र में यातायात की समस्या सर्वाधिक रहती है, इसलिए सभी ठेले वाले एवं फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले निर्धारित जोन में ही व्यवसाय करें। इससे नागरिकों को भी सुविधा होगी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिंदे की छावनी क्षेत्र के खल्लासीपुरा में पैदल भ्रमण किया और आमजनों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।

Share:

खेल और युवा कल्याण विभाग के लिए वर्ष 2021 उपलब्धिों भरा रहा

Thu Dec 30 , 2021
भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग (Department of Sports and Youth Welfare) के लिए वर्ष 2021 उपलब्धिों भरा रहा। जिसमें प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Sports and Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia) के अथक प्रयास के चलते मंत्री-परिषद की बैठक में वर्ष 2022-23 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved