img-fluid

MP: मंत्री बृजेंद्र सिंह को स्वागत समारोह में लगा दिया खुजली पाउडर, कार्यक्रम के बीच में ही नहाना पड़ा

February 09, 2023

अशोकनगर (Ashoknagar) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर में विकास यात्रा (Vikas Yatra) निकालने के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह (Minister Brijendra Singh) के शरीर में किसी शरारती तत्व ने स्वागत करते समय करेच के बीज या फली लगा दी. इससे मंत्री के शरीर में खुजली (Itching) होने लगी. खुजली से बेहाल मंत्री जी ने गांव के में नहाकर कपड़े बदले, तब कहीं जाकर उन्हें राहत मिली. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव भाजपा की विकास यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं. मंत्री लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम भी कर रहे हैं.


जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मुंगावली विधानसभा के देवर्छि गांव का बताया जा रहा है. मंत्री जब मुंगावली विधानसभा के देवरछि गांव में जनसंपर्क कर रहे थे तो किसी शरारती तत्व ने उन्हें खुजली वाला करेच की फली का पावडर या बीज उन्हें लगा दिया.

इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंत्री बृजेंद्र सिंह खुजली होने के बाद गांव में रात के वक्त नहाते हुए देखे जा रहे हैं. इस वीडियो में मंत्री ये भी कहते दिख रहे हैं कि किसी ने करेच लगा दी. करेच लगने के बाद मंत्री का हाल बेहाल हो गया. उनके पूरे शरीर में तेजी से खुजली होने लगी.

आखिरकार मंत्री बृजेंद्र सिंह को गांव में ही नहाकर कपड़े बदलने पड़े. बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने मंत्री जी को स्वागत करते समय फूलों के साथ करेच के बीज या फली लगा दी, जिसके बाद मंत्री के शरीर में लगातार खुजली होने लगी.

Share:

गूगल को तगड़ा झटका, एक गलत जानकरी से डूब गए 100 अरब डॉलर, जानें क्‍या है मामला

Thu Feb 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। एआई चैटबॉट बार्ड (AI Chatbot Bard) के विज्ञापन में गलत जवाब देने के बाद गूगल को 100 अरब डॉलर से अधिक का झटका लगा है। बार्ड चैटबॉट के विज्ञापन (Advertisement) में गलत जानकारी दिखाने के बाद बुधवार को Google की मूल कंपनी अल्फाबेट (parent company alphabet) के शेयरों के बाजार मूल्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved