• img-fluid

    MP: Corona की तीसरी लहर से पहले Medical कॉलेजों की सुधरेगी सेहत

  • May 10, 2021

    • चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बनाई रणनीति
    • हर कॉलेज में सुविधाएं होगी दुरुस्त

    भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले मंत्री विश्वास सारंग (Vishwash Sarang) अब तीसरे लहर के संभावित खतरे को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के नियंत्रय में आने वाले सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) की सेहत सुधारने में जुट गए हैं। जिससे संक्रमण (Infection) के दौरान लोगों के उपचार में मौजूदा हालात नहीं बनें। उन्होंने विभागीय अधिकारी एवं मेडिकल कॉलेजों (Medical colleges) के अधिकारियों को सभी सुविधाएं जुटाने को कहा है।

    1267 बेड बढ़ेंगे,जिसमें 767 ICU होंगे
    कोरोना की संभावित तीसरी लहर में कोविड मरीज़ों की संख्या में वृद्धि की पूर्व तैयारी हेतु प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पतालों की वर्तमान अधोसंरचना में ही ऑक्सीजन बेड तथा आईसीयू/एचडीयू बेड की वृद्धि किए जाने के निर्देश दिये। वर्तमान में प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में प्रथम चरण में 1267 बेड की वृद्धि की जाएगी, जिसमे 767 आईसीयू/एचडीयू बेड होंगे।

    1000 ऑक्सीजनकंसंट्रेटर होंगे स्थापित
    प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित किए जाएंगे। कार्य-योजना यह है कि 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 15 फीसदी का बैकअप रखते हुए 850 ऑक्सीजन बेड को सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई से पृथक करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

    हर कॉलेज मेें होगा बच्चों का आईसीयू
    कोरोना की तीसरी लहर में नवजात शिशुओं एवं बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुये प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में 360 बिस्तर के बच्चों के आईसीयू की व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 50 बिस्तर का बच्चों का आईसीयू तैयार किया जाएगा।इसी तरह अन्य कॉलेजों में भी बच्चों के आईसीयू बनेंगे। मंत्री सारंग ने कोरोना संक्रमण में नवजात शिशु एवं बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक दवायें, इंजेक्शन, कंज्यूमेंबल्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री सारंग ने सभी डीज से कहा है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 24 & 7 संचालित करने हेतु अस्पताल में बिजली के विद्युत भार का आकलन, इलेक्ट्रिक सेफ्टी एवं ऑडिट, प्रत्येक बेड पर पवार प्लग कनेक्शन आदि की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली जाए। बेड वृद्धि करने पर आवश्यक उपकरण, संयंत्र एवं अन्य सामग्री के तत्काल क्रय कर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोविड बेड वृद्धि हेतु जो भी राशि की आवश्यकता होगी। वह सभी मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध कराई जाएगी।

    Share:

    हर जिले में Police Covid Center खोलने की तैयारी में PHQ

    Mon May 10 , 2021
    सेंकड़ों की संख्या में संक्रमित हुए हैं जवान भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच फ्रेंट लाइन (Front line) में रहकर काम करने वाले पुलिस (Police) जवान बड़ी संख्या में कोरोना (Corona) की चपेट में आए हैं। प्रदेश भर में करीब 2 हजार पुलिस (Police) जवान एवं अधिकारी संक्रमित (Infected) हुए हैं। जिन्हें उपचार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved