मंदसौर। मंदसौर (Mandsaur) के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित मसाला उद्योग (Spice Industry) में सुबह 8:30 बजे अचानक भीषण आग (Massive Fire) लग गई। फैक्ट्री में आग की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि आस पास की नगर परिषदों के दमकल वाहन भी बुलाए गए।
मंदसौर के इंडस्ट्रियल स्थित गौरव मसाला उद्योग में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखने विकराल रूप ले लिया, जिससे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री से निकलता धुआं पांच किलोमीटर तक दिखाई दे रहा था। सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग बुझने का कार्य शुरू किया गया। बड़े पैमाने पर लगी आग को देखते हुए प्रशासन ने पिपलियामंडी और नारायणगढ़ के दमकल वाहनों को भी बुलवाया।
साथ ही दमकल वाहनों में पानी भरने के लिए निजी टैंकरों को भी लगाया गया, ताकि समय बचे और आग पर जल्द काबू पाया जा सके। मसाला फैक्ट्री में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है। हालांकि भीषण आग को देखते हुए लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मंदसौर ग्रामीण क्षेत्र के तहसीलदार निलेश पटेल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और मंदसौर नगर पालिका के दो दमकल वाहन सहित पिपलियामंडी, नारायणगढ़ और नगरी से भी दमकल वाहनों को बुलवाया गया है। साथ ही चार से पांच निजी टैंकर भी दमकल वाहनों में पानी डालने के लिए लगाए गए है। जल्द ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved