img-fluid

MP: शादीशुदा प्रेमी जोड़े को जूतों की माला पहनाकर गांव से निकाला

  • March 18, 2025

    नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) में आदिवासी समुदाय की पंचायत (Panchayat of tribal community) में 7 बच्चों को छोड़कर प्रेम कर रहे प्रेमी जोड़े को जूते की माला पहनाकर गांव से बाहर करने का फरमान जारी किया गया. इसके बाद दोनों काजरी गांव से रवाना हो गए. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं पहुंची है.

    नर्मदापुरम जिले के माखन नगर थाना इलाके में स्थित ग्राम काजरी का फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक महिला को जूतों की वरमाला पहना रहा है. इसी प्रकार महिला भी पुरुष को जूतों की वरमाला पहनाती हुई दिखाई दे रही है. इस मामले में गांव के लोगों ने पंचायत बैठाकर जूतों की वरमाला पहनाने का फरमान जारी किया है.


    दरअसल पूरा मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है. माखन नगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि कोई शिकायत मिलती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि महिला और पुरुष दोनों ही शादीशुदा हैं. महिला के चार बच्चे हैं, तो पुरुष के तीन बच्चे हैं. दोनों को लेकर पंचायत बैठाई गई थी. पंचायत में दोनों को गांव से बाहर निकालने का फैसला दिया जिसके बाद दोनों ही गांव छोड़कर चले गए हैं.

    इस मामले में ग्रामीणों का यह भी कहना है कि दोनों को पहले पंचायत में खूब समझाया. इसके अलावा यह भी कहा गया कि वे साथ में नहीं रह सकते हैं. बावजूद दोनों ने अलग होने से इंकार कर दिया. बताया जाता है कि पूरा इलाका आदिवासी बाहुल्य है. यहां पर आसपास के गांव के लोग पंचायत में एकत्रित हुआ और फिर उनके बीच कड़ा फैसला लिया गया. पंचायत में यह भी फरमान सुनाया है कि यदि दोनों की कोई मदद करेगा तो उसका भी यही हाल किया जाएगा. इस फैसले के बाद कोई भी दोनों की मदद करने को तैयार नहीं है. इस पूरा मामले को लेकर इलाके में काफी चर्चा है.

    Share:

    MP के किसानों के लिए खुशखबरी, 4 फसलों पर मिलेगी MSP

    Tue Mar 18 , 2025
    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है. सरकार की ओर से चार फसलों पर बढ़ाई गई एमएसपी का फायदा (Benefit of MSP) अब किसानों को मिलना शुरू हो गया है. दरअसल, सरकार ने गेहूं, चना, मसूर और सरसों के बढ़े हुए दामों पर किसानों से फसलें खरीदना शुरू कर दी हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved