सीहोर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने एक लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. यह लुटेरी दुल्हन लिखा पढ़ी कर रिलेशनशिप (Relationship) में रहती थी और अपना काम निकालकर फरार हो जाती थी. सीहोर के कोतवाली थाना पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन के साथ इसके गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया 4 मई को महाराष्ट्र के नागपुर की महिला गुलनाज की रिपोर्ट पर देहाती नालसी थाना सुंदरसी जिला शाजापुर में आरोपी अशोक और जसमत राजपूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सीहोर थाना कोतवाली में मामला भेजा गया था.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई. इसके बाद आरोपी जसमत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता ने आरोपी जसमत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने के लिए लिखापढ़ी की थी.
वहीं जमसत ने एक लाख रुपये देकर गुलनाज उर्फ मनीषा को खरीदा था. इसके बाद गुलनाज ने अपने साथी अंकित लोधा और अशोक मालवीय के साथ मिलकर सीहोर कोर्ट में जसमत के साथ लिखापढ़ी कर फर्जी शादी के नाम 1.5 लाख रुपये ले लिए थे. इसके बाद लिखापढ़ी कराने वाले गवाह जालम सिंह की भी तलाश शुरू हुई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved