• img-fluid

    MP: प्रिंसिपल के रूम से मिली कई आपत्तिजनक सामग्री, स्कूल सील

  • March 25, 2023

    मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena District) के एक स्कूल से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां बाल संरक्षण आयोग के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक (headmaster) के कमरे से शराब की बोतलें समेत बेहद आपत्तिजनक चीजें (objectionable things) मिलीं. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने कार्रवाई करते हुए स्कूल को सील कर दिया है.

    दरअसल, मुरैना के सेंट मैरी स्कूल में पहुंची बाल संरक्षण आयोग की सदस्य को स्कूल के प्रिंसिपल के कक्ष से शराब की बोतलों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली है. जिसके बाद स्कूल को सील करने की कार्रवाई की गई है. बता दें कि जानकारी के अनुसार मुरैना में नेशनल हाईवे पर स्थित सेंट मेरी स्कूल में शनिवार को बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा निरीक्षण के लिए पहुंची थीं. यहां निवेदिता शर्मा जब प्रिंसिपल के आवास में पहुंची तो यहां उन्हें शराब की बोतलों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री मिली.


    प्रिंसिपल के आवास में जो आपत्तिजनक सामग्री मिली उनको देख कर निवेदिता शर्मा हैरत में पड़ गईं. इसके बारे में जब प्रिंसिपल से पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शराब की बोतलों समेत आपत्तिजनक सामग्री को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक द्वारा स्कूल को सील करने की कार्रवाई भी की गई है.

    आपको बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सील किया गया सेंट मैरी स्कूल जिले के ग्वालियर रोड पर स्थित है और ये 25 साल से किया जा रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस प्रधानाध्यापक का आवास से शराब की बोतलें समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं, वो स्कूल परिसर में ही बना है.

    Share:

    PM मोदी की सुरक्षा में चूक, प्रधानमंत्री की तरफ भागता आया शख्स

    Sat Mar 25 , 2023
    दावणगेरे: कर्नाटक (Karnataka) में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना सामने आई है. यहां पीएम की रैली के दौरान सुरक्षा में सेंध (security breach) लगी है. तीन महीने के अंदर दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी से हड़कंप मच गया है. एक शख्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved