• img-fluid

    सांसद मेनका गांधी का बयान वायरल, बोलीं- औरत के शरीर को सुंदर रखता है गधे के दूध का साबुन

  • April 03, 2023

    सुल्तानपुर (Sultanpur) । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का एक VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो चौपाल को संबोधित करते हुए कहती दिख रही हैं, “गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है. बहुत मशहूर विदेशी रानी ‘क्लियोपैट्रा’ गधे के दूध (donkey milk) में नहाती थीं. दिल्ली में गधे के दूध से बना साबुन (Soap) 500 रुपये में एक बिक रहा है. क्यों न हम लोग गधे के दूध का और बकरे के दूध का साबुन बनाएं”.

    ‘ये साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है’
    ये वीडियो बल्दीराय में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें मेनका गांधी लोगों से कह रही हैं, “गधे कम होते जा रहे हैं. इसके बाद वो सवालिया अंदाज में कहती हैं, कितने दिन हो गए आप लोगों को गधे देखे हुए. गधे कम होने से धोबी का काम खत्म हो गया है, लेकिन लद्दाख में एक समूह है जिसने गधों का दूध निकालना शुरू किया और उससे साबुन बनाया. ये साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है”.


    ‘आदमी मरते वक्त परिवार को कंगाल करता है’
    इसके आगे सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पेड़ गायब हो रहे हैं. लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त परिवार को कंगाल करता है. 15 से 20 हजार रुपये लकड़ी पर खर्च होते हैं. इससे अच्छा है हम गोबर के कंडे बनाएं और उसमें खुशबूदार सामग्री लगा दें. आप लोग कंडे बेचोगे तो लाखों रुपये आ सकते हैं”.

    ‘मैं नहीं चाहती कि आप जानवरों से पैसे कमाएं’
    मेनका गांधी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा, “मैं नहीं चाहती कि आप जानवरों से पैसे कमाएं. बकरी पाल करके या गाय पाल करके, आज तक कोई अमीर नहीं हुआ है. इसके बाद मेनका गांधी ने कहा कि पूरे सुल्तानपुर में 25 लाख लोगों के बीच मुश्किल से 3 डॉक्टर होंगे. कभी-कभी वो भी नहीं होते. गाय बीमार हो गई, भैंस बीमार हो गई, बकरा बीमार हो गया तो आपके लाखों रुपये चले जाते हैं. इसीलिए इसके सख्त खिलाफ हूं कि कोई बकरी पालन या गाय पालन करे.

    Share:

    पोषक तत्‍वों से भरपूर है दालचीनी, वजन घटाने से लेकर डायबिटीज तक... सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

    Mon Apr 3 , 2023
    नई दिल्ली(New Delhi)। दालचीनी भारतीय रसोई का ऐसा मसाला है जो सेहत (Health) से भरपूर है। इसे केवल सब्जियों (vegetables) में स्वाद बढ़ाने के लिए ही इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि ये सेहत के लिए खूब फायदेमंद होता है। दालचीनी में आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट (Iron, Magnesium, Phosphorus, Carbohydrate), प्रोटीन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक, कॉपर, नियासिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved